Ghazipur News : पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार, प्यार के चक्कर में दिया था घटना को अंजाम

पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार, प्यार के चक्कर में दिया था घटना को अंजाम
UPT | पुलिस ने हत्यारों को किया गिरफ्तार

May 06, 2024 19:32

अभियुक्त नन्दन उर्फ छोटू यादव ने बताया गया कि मैं मृतक विशाल यादव उर्फ बागी की बहन से प्यार करता था, इसके बारे में मृतक व उसके परिजन को जानकारी हो जाने पर मृतक विशाल ने मुझे काफी मारा-पीटा था...

May 06, 2024 19:32

Ghazipur News (Vidya Sagar Upadhay) : जनपद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को एक सनसनीखेज गैंगस्टर और क्षेत्र के शातिर बदमाश विशाल यादव हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 
 

हत्या के पीछे की वजह प्यार में अपमानित..
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त नन्दन उर्फ छोटू यादव ने बताया गया कि मैं मृतक विशाल यादव उर्फ बागी की बहन से प्यार करता था, इसके बारे में मृतक व उसके परिजन को जानकारी हो जाने पर मृतक विशाल ने मुझे काफी मारा-पीटा था और अपमानित किया था। इसके अतिरिक्त अमित उर्फ विशाल भी मृतक की बहन को चाहने लगा था। इसकी जानकारी होने पर मृतक ने मुझे व अमित दोनों को मारपीट के साथ ही थूक भी चटवाया था। जिससे हम लोग काफी अपमानित महसूस कर रहे थे।

मृतक को बाटी चोखा की पार्टी दिया, फिर अकेले देखकर हत्या कर दिया
इस अपमान का बदला लेने के लिए हम दोनों ने विवेक यादव उर्फ बिजली के साथ मिलकर मृतक की हत्या की साजिश कर पिछले तीन-चार दिनों से प्रयास में थे। उस रात गांव में बाटी-चोखा का कार्यक्रम था, जिसमें हम-तीनों भी मृतक के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद मृतक को विश्वास में लेकर उसे अलग ले गये, जहां मोटर-साइकिल के साकर व डण्डे से उसके सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से कुंए में फेंककर वहां से भाग निकले ।

पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल
गिरफ्तार अभियुक्तों में नन्दन उर्फ छोटू यादव पुत्र रामप्यारे यादव उम्र 19 वर्ष, विवेक यादव उर्फ बिजली पुत्र राजदेव यादव उम्र 20 वर्ष, अमित उर्फ विशाल यादव पुत्र अशोक यादव उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम श्रीरामपुर (रामबन) थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके पास से आलाकत्ल मोटर साइकिल का लोहे का साकर और लकड़ी का डंडा और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।

एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि 4 मई 2024 को ग्राम श्रीरामपुर (रामबन) में राम अखाड़ा के पास स्थित कुएं में मृतक विशाल यादव उर्फ बागी पुत्र पारस नाथ सिंह यादव की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। इस प्रकरण में थाना भुड़कुड़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 44/2024 धारा 302/201 भादवि में स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना भुड़कुड़ा पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे थे। इसके फलस्वरुप सोमवार को मृतक विशाल यादव उर्फ बागी की हत्या से संबंधित तीनों अभियुक्त 1. नन्दन उर्फ छोटू यादव पुत्र रामप्यारे यादव 2. विवेक यादव उर्फ बिजली पुत्र राजदेव यादव 3.अमित उर्फ विशाल यादव पुत्र अशोक यादव निवासीगण ग्राम श्रीरामपुर (रामबन) थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को चौजा पुल से करीब 03.30 बजे गिरफ्तार किया है ।

Also Read

सैकड़ों मुसलमानों ने ली सदस्यता, नकवी का राहुल और अखिलेश पर निशाना

6 Oct 2024 05:26 PM

वाराणसी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का सदस्यता अभियान: सैकड़ों मुसलमानों ने ली सदस्यता, नकवी का राहुल और अखिलेश पर निशाना

वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले एक बड़ा सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। और पढ़ें