समाजवादी युवा मोर्चा के सदस्यों ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकते हुए उनके द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ...
गाजीपुर में समाजवादी युवा मोर्चा ने अमित शाह का पुतला फूंका : कहा- सार्वजनिक रूप से माफी मांगें गृहमंत्री
Dec 19, 2024 18:50
Dec 19, 2024 18:50
Ghazipur News : समाजवादी युवा मोर्चा के सदस्यों ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकते हुए उनके द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की। युवा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि बाबा साहब के सम्मान में गृह मंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अमित शाह
समाजवादी छात्र सभा गाज़ीपुर के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा पंकज के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह द्वारा बाबा साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी ने करोड़ों लोगों के संविधान के प्रति आस्था और विश्वास को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि "बाबा साहब ने इस देश को संविधान दिया और उनका अपमान इस देश का छात्र, नौजवान और किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर अभिषेक कुशवाहा पंकज ने कहा कि "जब तक गृह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगेंगे और इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक बाबा साहब को मानने वाले लोग पूरे देश में आंदोलन करेंगे।
इन्होंने लिया प्रदर्शन में भाग
प्रदर्शन में समाजवादी छात्र सभा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें जिला प्रमुख महासचिव मनेश्वर यादव, प्रदेश सचिव कमलेश यादव, कृष्ण यादव, नवीन यादव, राहुल यादव, धनंजय कुशवाहा, पंकज यादव, आकाश यादव, अभिषेक यादव, रिशु, संदीप यादव, सुंदर, रामनरेश राजभर और मनीष यादव प्रमुख थे। बड़ी संख्या में युवा साथी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
Also Read
20 Dec 2024 11:12 AM
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी ) के स्पेशल ट्रेन से यात्री किफायती दाम में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। और पढ़ें