राहुल गांधी की नीली टीशर्ट पर मायावती को आया गुस्सा : बोलीं-यह सस्ती राजनीति है...

बोलीं-यह सस्ती राजनीति है...
UPT | राहुल गांधी, मायावती

Dec 20, 2024 13:59

गुरुवार को संसद में राहुल गांधी द्वारा पहनी गई नीली टीशर्ट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है...

Dec 20, 2024 13:59

Lucknow News : गुरुवार को संसद में राहुल गांधी द्वारा पहनी गई नीली टीशर्ट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने इसे सस्ती राजनीति करार देते हुए कहा कि यह दिखावा मात्र है और सत्ता तथा विपक्ष को अपनी संकीर्ण मानसिकता को पहले साफ करना चाहिए। उन्होंने इस विवाद को वोट बैंक की राजनीति से जोड़ते हुए राहुल गांधी के इस कदम की आलोचना की। मायावती ने  इसे सस्ती राजनीति करार दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने लिखा, "संविधान का जगह-जगह लहराना और नीला रंग पहनना जैसे कदम दिखावे की सस्ती राजनीति है।"

यह बोलीं मायावती
मायावती ने आगे कहा कि सत्ता और विपक्ष दोनों को पहले अपनी संकीर्ण मानसिकता, जातिवाद और द्वेष को साफ करना चाहिए, तभी देश और समाज का सही हित संभव हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति दिल से सम्मान नहीं किया जाता और उनके अनुयाइयों के खिलाफ अन्याय और अत्याचार जारी रहता है, तो यह सब पार्टियां एक ही थैली के चटटे-बट्टे हैं। उनके अनुसार यह विवाद केवल वोट की राजनीति का हिस्सा है।



आंबेडकर के बयान पर बीजेपी को पश्चाताप करना चाहिए
इसके साथ ही मायावती ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के बारे में दिए गए बयान से दलित और अन्य उपेक्षित वर्गों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। मायावती ने कहा कि इन शब्दों को वापस लेकर बीजेपी को पश्चाताप करना चाहिए।

खराब हो रही है राजनीति की स्थिति
बसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि कांग्रेस बीजेपी और उनके सहयोगी दलों का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा से ही बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर और उनके करोड़ों अनुयायियों के हित में संकीर्ण और जातिवादी रहा है, जिसके कारण इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है।

Also Read

एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों की चपत लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, जिलों में कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

20 Dec 2024 08:01 PM

लखनऊ Lucknow News : एटीएम से छेड़छाड़ कर लाखों की चपत लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, जिलों में कई आपराधिक मामले हैं दर्ज

पुलिस ने एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर लोगों के पैसे चुराने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम की कैश ट्रे में प्लास्टिक पट्टी या टेप लगाकर मशीन को हैक करते थे। और पढ़ें