ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी : दूसरे राज्यों में कारोबार करने वालों की घर वापसी, डीएम ने कहा- उद्योगों के लिए भी जाना जाएगा गाजीपुर

दूसरे राज्यों में कारोबार करने वालों की घर वापसी, डीएम ने कहा- उद्योगों के लिए भी जाना जाएगा गाजीपुर
UPT | जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

Feb 20, 2024 11:32

राज्य सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया गया था। उसमें हुए एमओयू को धरातल पर लाने की कार्रवाई विभाग कर रहा है। इस बाबत जनपद स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का...

Feb 20, 2024 11:32

Short Highlights
  • 4044 लोगों को मिलेगा रोजगार
  • साल-2017 के बाद प्रदेश में आया बड़ा बदलाव
Ghazipur News : राज्य सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया गया था। उसमें हुए एमओयू को धरातल पर लाने की कार्रवाई विभाग कर रहा है। इस बाबत जनपद स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। 

साल-2017 के बाद प्रदेश में आया बड़ा बदलाव
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के लिए बड़े वैभव का दिन है। साल-2017 में जब यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी, तब से लेकर अब तक प्रदेश में बड़ा परिवर्तन आया है। गाजीपुर में आज व्यापारी निर्भीक होकर व्यापार स्थापित कर रहे हैं। जनपद में अब तक 369 निवेशकों ने 3499.34 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव इन्वेस्टर्स यूपी पोर्टल पर पंजीकृत करा चुके हैं। जिसमें से 322 निवेशकों ने 3442.66 करोड़ का एएमयू साइन किया है। सरकार द्वारा जनपद का ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का लक्ष्य 1000 करोड़ निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष 96 निवेशकों ने 576.31 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव धरातल पर उतरा है। इससे 4044 लोगों को रोजगार मिलेगा। 96 इकाइयों में 84 इकाइयों में कार्य प्रारम्भ हो चुका है। विशाल सिंह चंचल ने कहा कि साल-2017 के बाद प्रदेश में आधारभूत संरचनाओं एवं प्रशासनिक व्यवस्था में लगातार सुधार से निवेश का अच्छा वातारण तैयार हुआ है। जिससे निरन्तर निवेशकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। परन्तु, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभी और प्रयास किए जा रहे हैं।

कृषि और सेना में भर्ती के लिए जाना जाता है गाजीपुर
डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि इस जनपद का बड़ा ही गौरवशाली इतिहास रहा है। यह जनपद कृषि और युवा सेना में भर्ती के लिए जाने जाते हैं। जो व्यापारी जनपद में उद्योग करने से कतराते थे, आज उद्योग स्थापित कर रहे हैं। जनपद के उद्यमी जो बाहर के प्रदेशों में अपना उद्यम कर रहे थे, उनका घर वापसी हुआ है। जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

पांच उद्यमियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान जनपद के 05 बड़े उद्यमियों को उद्यम स्थापित करने पर सम्मानित किया गया। इससे पहले मुख्य अतिथि ने जनपद के उत्पादों स्टाल का अवलोकन किया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने अतिथियों का आभार जताया। संचालन दुर्गेश कुमार ने किया। इस अवसर पर जनपद के उद्यमी, उपजिलाधिकारी सदर, जीएम डीआईसी और समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read

परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप

26 Nov 2024 02:04 PM

जौनपुर सुभद्रा निषाद हत्याकांड : परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप

22 नवंबर को हुई महिला सुभद्रा निषाद की हत्या के मामले में परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। उनका आरोप है कि पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और नाबालिग लड़की को मुख्य मुजरिम बना दिया। और पढ़ें