सुभद्रा निषाद हत्याकांड : परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप

परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप
UPT | एसपी ऑफिस का घेराव करते गुस्साए लोग।

Nov 26, 2024 16:02

22 नवंबर को हुई महिला सुभद्रा निषाद की हत्या के मामले में परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। उनका आरोप है कि पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और नाबालिग लड़की को मुख्य मुजरिम बना दिया।

Nov 26, 2024 16:02

Jaunpur News :  22 नवंबर को हुई महिला सुभद्रा निषाद की हत्या के मामले में परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। परिजनों का आरोप है कि हत्या करने वालों के खिलाफ दी गयी नामजद तहरीर के आधार पर उन्हें हत्या का मुजरिम नहीं बनाया गया उन सबको सहयोगी बनाकर पुलिस ने नाबालिग लड़की की ओर से हत्या करने का आरोप लगाकर उसे मुख्य मुजरिम बना दिया। वहीं नामजद आरोपियों की दो दिन के अंदर जमानत हो गयी। वह लोग बाहर आने के बाद हम सभी को भी जान से मारने के लिए डरा धमका रहे हैं।



मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर की 
एसपी कार्यालय के बाहर लगभग एक घंटे तक चले हंगामे के बाद एसपी सिटी ने मामले की विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी। उसके बाद परिजनों को पुलिस द्वारा समझा बुझाकर परिजनों को वापस घर भेजा। बता दें बीते 22 नवंबर को थाना तेजी बाजार क्षेत्र के गांव चोरहा निवासी महिला सुभद्रा निषाद पत्नी इंद्रेश निषाद का शव सुबह 10 बजे के लगभग क्षत विक्षत हालत में मिला था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामले की तहकीकात करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया।

एसपी ग्रामीण ने कहा- जांच में लड़की ही निकली है हत्यारोपी 
एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि मुख्य आरोपी सरिता ने इस घटना को अंजाम दिया है।सरिता का  सुभद्रा के लड़के विशाल से संबंध था जिससे वह शादी करना चाहती थी। दोनों के संबंधों के बीच उसकी मां सुभद्रा बाधक बन रही थी। सरिता ने हासिये से वार करते हुए सुभद्रा की हत्या कर दी। इस घटना में सरिता के पिता व उसके भाइयों ने उसका सहयोग कर शव को ठिकाने लगाया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

ये भी पढ़े : झांसी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा : भीड़ ने बाबा बागेश्‍वर पर फेंका मोबाइल, प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

Also Read

सीएम योगी के दिशानिर्देश में युवाओं को मिलेगी नौकरी, विदेश में भी काम करने का अवसर

26 Nov 2024 06:13 PM

वाराणसी काशी में रोजगार का महाकुंभ : सीएम योगी के दिशानिर्देश में युवाओं को मिलेगी नौकरी, विदेश में भी काम करने का अवसर

योगी सरकार काशी में रोजगार का महाकुंभ आयोजित करने जा रही है, जहां 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक रोजगार मेला लगेगा। इस मेले में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और कई राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। और पढ़ें