समाजवादी पार्टी ने जौनपुर सीट से बसपा सरकार में रहे पूर्व मंत्री और एनएचआरएम के करोड़ों रूपये के घोटालेबाज बाबू सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया है...
जौनपुर लोकसभा सीट : सपा ने दिया कुशवाहा और प्रिया सरोज को टिकट, बसपा ने भी खोले अपने पत्ते
Apr 14, 2024 17:07
Apr 14, 2024 17:07
कौन है प्रिया सरोज
प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तूफानी सरोज की पुत्री है। जिससे समाजवादी पार्टी ने मछलीशहर सुरक्षित सीट पर अपनी उम्मीदवार किया घोषित किया है। हालांकि सपा के इस निर्णय से भी परिवारवाद सामने आ रहा है। प्रिया ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है। दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए ग्रेजुएशन किया। नोएडा के एमाईटी यूनिवर्सिटी से 2022 में लॉ की पढ़ाई पूरी की। अभी सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस कर रही हैं।
कौन है बाबू सिंह कुशवाहा
बांदा जिले के पखरौली के रहने वाले बाबू सिंह कुशवाहा मायावती की सरकार में 2007 में परिवार कल्याण मंत्री रहे है। अब समाजवादी पार्टी ने जौनपुर सीट से बाबू सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया है। यह एनएचआरएम के करोड़ों रूपये के घोटालेबाज का केन्द रहे हैं। साथ ही उन पर दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की हत्या का आरोप था। कुशवाहा ने अपनी जन अधिकार पार्टी भी बनाई थी। अब जौनपुर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा में सीधी लड़ाई होगी।
बसपा ने भी खोले अपने पत्ते
वहीं, बसपा ने भी अपना पत्ता खोलते हुए मछलीशहर लोकसभा सीट से सेवानिवृत्ति पूर्व आईएएस कृपा शंकर सरोज को मैदान में उतारा है। पार्टी कार्यालय पर पहुंचे बसपा प्रत्यासी कृपा शंकर सरोज ने बहन जी का आभार व्यक्त करते हुए कहां की चुनाव में सभी समाज में चलकर भाईचारा कायम करते हुए मछली शहर लोकसभा सीट को जीतकर बहन जी के हाथों को मजबूत करना है। यह मेरी पहली प्राथमिकता है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें