मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने जेल से बाहर आने की इजाजत दे दी है।
मुख्तार अंसारी के बेटे को सुप्रीम कोर्ट से राहत : अब्बास अंसारी तीन दिन के लिए आएगा जेल से बाहर, पिता की कब्र पर पढ़ सकेगा फातिहा
Apr 09, 2024 16:17
Apr 09, 2024 16:17
- अब्बास अंसारी को लेकर आज ही शाम पांच बजे से पहले गाजीपुर के लिए रवाना हो जाए : कोर्ट
- पिता के जनाज़े में शामिल नहीं हो पाया था अब्बास अंसारी
आदेश जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश दिया कि पुलिस की टीम अब्बास अंसारी को लेकर आज ही शाम पांच बजे से पहले गाजीपुर के लिए रवाना हो जाए। कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को अपने परिजनों से मिलने की इजाजत दी है। साथ ही कोर्ट ने अब्बास अंसारी को यह भी निर्देश दिया कि इस दौरान वह मीडिया से बात नहीं करेंगे। अब्बास अंसारी अभी कासगंज के जेल में बंद है और जेल में होने की वजह से वह अपने पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था।
पिता के जनाज़े में शामिल नहीं हो पाया था अब्बास
अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर के फाहिता पढ़ने की इजाजत मांगी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अब अब्बास को फाहिता पढ़ने की इजाजत दे दी है। बीते 28 मार्च को अब्बास के पिता और माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। जिसके बाद पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए अब्बास को कोर्ट से राहत नहीं मिली थी। साथ ही मुख्तार के मौत के बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि मुख्तार की मौत जहर के कारण हुई है।
Also Read
22 Nov 2024 05:45 PM
प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान चोरनी गैंग का खुलासा हुआ है, जिसने कथा सुनने आई महिलाओं के गले से आभूषण चुराकर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। और पढ़ें