यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदार नगर थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरपीएफ़ के दो सिपाहियों की हत्या के मामले में वांछित बदमाश मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में ...
48 घंटे में दूसरा एनकाउन्टर : गाजीपुर में आरपीएफ़ सिपाहियों की हत्या में शामिल बदमाश ढेर
Sep 24, 2024 09:49
Sep 24, 2024 09:49
ये है पूरा मामलायूपी के गाजीपुर जिले के दिलदार नगर थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरपीएफ़ के दो सिपाहियों की हत्या के मामले में वांछित बदमाश मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में मार गिराया।@ghazipurpolice #Encouner #Ghazipur pic.twitter.com/yhmRQthCwZ
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) September 24, 2024
गाजीपुर में मारे गए मोहम्मद ज़ाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ़ का मूल निवासी था। उस पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई मामले दर्ज थे। उस पर 19/20 अगस्त की रात को आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या का भी आरोप था। बताया जाता है कि ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी रोकने की कोशिश में आरपीएफ के दोनों सिपाहियों की हत्या की गई थी।
क्या कहती है पुलिस
आरपीएफ के दोनों सिपाहियों की हत्या में वांछित मोहम्मद ज़ाहिद की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही थी। गाजीपुर के एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि जावेद शराब की तस्करी की तस्करी की कोशिश में है। इस सूचना पर एसटीएफ नोएडा, गाजीपुर पुलिस और GRP दिलदारनगर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो सिपाही और जावेद जख्मी हो गया। जावेद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया।
Also Read
22 Nov 2024 05:45 PM
प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान चोरनी गैंग का खुलासा हुआ है, जिसने कथा सुनने आई महिलाओं के गले से आभूषण चुराकर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। और पढ़ें