यूपी की बड़ी खबर :  पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस निरस्त, आरबीआई ने की कार्रवाई

पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस निरस्त, आरबीआई ने की कार्रवाई
UPT | पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड।

Jun 17, 2024 18:36

पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने निरस्त कर दिया है। इस कदम से बैंक के कामकाज पर रोक लग गई है और बैंक की गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई हैं। आरबीआई ने 14 जून को यह आदेश जारी किया है। 

Jun 17, 2024 18:36

Lucknow / Ghazipur News : पूर्वांचल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने निरस्त कर दिया है। इस कदम से बैंक के कामकाज पर रोक लग गई है और बैंक की गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई हैं। आरबीआई ने 14 जून को यह आदेश जारी किया है। 

धोखाधड़ी की शिकायतों पर कार्रवाई 
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अंशल कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी की शिकायतों की जांच के बाद यह कार्रवाई हुई है। आरबीआई ने पहले ही बैंक की सभी शाखाओं पर जमा और निकासी पर रोक लगा दी थी। हालांकि,  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पूर्वांचल को- आपरेटिव बैंक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। कोतवाली में दर्ज धोखाधड़ी का मामला भी विवेचना के लिए को-ऑपरेटिव सेल वाराणसी को स्थानांतरित हो चुका है।

ग्राहकों का क्या होगा
आरबीआई ने पांच लाख से कम जमा वाले 912 खाताधारकों को उनका 12 करोड़ 63 लाख रुपये वापस कर दिया है। साथ ही 1691 खाताधारकों के 22 करोड़ 92 लाख रुपये वापस करने की प्रक्रिया चल रही है। बैंक से कुल 40 करोड़ रुपये का ऋण बांटा गया था, जिसकी वसूली की कार्रवाई विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बाद शुरू की जाएगी। 

35 साल पुराना कोऑपरेटिव बैंक
पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की स्थापना 1989 में हुई थी। इसकी मुख्य शाखा जिला मुख्यालय पर स्थित है, जबकि अन्य शाखाएं शास्त्री नगर, कचहरी, महराजगंज, जंगीपुर, सैदपुर और शहीद नगर में स्थित हैं। आरबीआई की जांच में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं। आरबीआई की जांच रिपोर्ट के आधार पर, पिछले साल शहर कोतवाली में बैंक के पूर्व प्रवर्तक, पूर्व सीईओ, प्रबंध कमेटी, लेखा परीक्षकों और संबंधित पार्टियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 

Also Read

महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर बधाई दी, अटकलें तेज 

24 Nov 2024 07:27 PM

गाजीपुर सीएम योगी से मिले पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह : महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर बधाई दी, अटकलें तेज 

गाजीपुर के पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर महाराष्ट्र और यूपी के उपचुनावों में भाजपा की जीत पर उन्हें बधाई दी। इस मुलाकात से यह संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। और पढ़ें