गले में नोटों की माला पर टाटा ऐस गाड़ी के चालक ने झपट्टा मारा तो दूल्हा किसी फिल्मी हीरो की तरह पीछा कर चलती गाड़ी पर चढ़ गया। खिड़की के रास्ते...
Meerut News : फिल्मी स्टाइल में चलती गाड़ी पर चढ़ा दूल्हा, चालक को पीटा, नोटों की माला पर मारा झपट्टा
Nov 25, 2024 02:35
Nov 25, 2024 02:35
परतापुर बाईपास स्थित डूंगरावली गांव का रहने वाले देवकुमार पुत्र सुभाष की बरात शनिवार सुबह अच्छरोंडा गांव जा रही थी। घुडचढ़ी के बाद रवाना होने से पहले बरात गांव के बाहरी छोर स्थित मंदिर पर पहुंची। दूल्हा सुभाष गाड़ी में बैठने से पहले मोबाइल पर किसी से बात कर रही था। इसी दौरान वहां से टाटा ऐस गाड़ी में कपड़ा लेकर चालक गुजर रहा था।
ये भी पढ़ें : सरायमीर रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा मालगाड़ी का इंजन, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, दोनों तरफ लगा लंबा जाम
चलती गाड़ी पर चढ़ने के बाद खिड़की के रास्ते अंदर घुसा
आरोप है कि चालक ने दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला पर झपट्टा मारा, लेकिन माला उसके हाथ नहीं लगी। इसके बाद आरोपी ने अपनी गाड़ी की स्पीड तेज कर दी। बाइक पर गैस सिलिंडर लेकर जा रहे गांव का ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ दूल्हे ने आरोपी का पीछा किया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा चलती गाड़ी पर चढ़ गया और खिड़की के रास्ते अंदर घुसा। इसके बाद ड्राइवर ने वाहन रोक दी। ड्राइवर के गाड़ी से उतरने के बाद दूल्हा फिर खिड़की के रास्ते ही बाहर आया और आरोपी की पिटाई करने लगा। इतनी देर में दूल्हे के परिजन भी आ गए और आरोपी पर हाथ साफ किया।
ड्राइवर को चेतावनी देकर छोड़ दिया
पिटाई करने के बाद आरोपी को एक ढाबे पर बैठा लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाने की बात कहने लगे। इस पर आरोपी गिड़गिड़ाने लगा। उसने कहा कि नोटों की माला छीनने का कोई इरादा नहीं था। उसका हाथ गाड़ी से बाहर निकला था जो गलती से दूल्हे की माला से टकरा गया। इसके बाद गांव के बुजुर्गों के हस्तक्षेप पर गाड़ी ड्राइवर को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
दूल्हे की फिटनेस की तारीफ
एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत पुलिस से अभी तक नहीं की गई है। दूल्हे की फिटनेस की हो रही तारीफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोग मेरठ के दूल्हे की फिटनेस की तारीफ करने लगे। कई लोग आरोपी चालक पर कमेंट करने लगे कि मेरठ के दूल्हे से गलत पंगा ले लिया। कुछ लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब गाड़ी रूक गई थी तो दूल्हे को खिड़की से बाहर निकलने की क्या जरूरत थी। वह गेट खोलकर भी बाहर आ सकता था।