शहर क्षेत्र के उर्दुबाजार, रूईमंडी, नवाबगंज में सहायक अभियंता सुधीर कुमार एवं विजिलेंस प्रभारी धनंजय यादव...
गाज़ीपुर में विद्युत निगम का एक्शन : बिजली चोरी रोकने के लिए टीम ने की छापेमारी, उपभोक्ताओं में मची खलबली
Feb 25, 2024 15:35
Feb 25, 2024 15:35
चेकिंग के दौरान मची अफरा-तफरी
चेकिंग के दौरान मौहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बहुत से लोग अपने परिसर का ताला बंद करके बाहर निकल गए। कुछ लोगो ने अपना दुकान भी बंद कर दी। सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि लोटन इमली उपकेंद्र के फीडर उर्दू बाजार पर लाइन लॉस अधिक है। जिसके कारण इस फीडर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वही इस फीडर पर अभी बहुत से ऐसे उपभोक्ता है, जिन्होंने एक किलोवाट का कनेक्शन लेकर चार से पांच किलोवाट तक विद्युत उपभोग कर रहे है। यह भी चोरी की श्रेणी में आता है। उन्होने बताया कि ऐसे जो भी उपभोक्ता है अपनी-अपनी स्वेच्छा से आकर डिवीजन ऑफिस में विद्युत भार बढ़वा लें, अन्यथा चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर पेनाल्टी सहित लोड बढ़ाने का कार्य भी किया जायेगा।
नही माने तो दर्ज होगें मुकदमें, की जायेगी वसूली
इस दौरान सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी करते हुए जो भी उपभोक्ता भविष्य में पकड़े जाएंगे। उनके उपर विद्युत चोरी के अंतर्गत संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा और राजस्व विभाग द्वारा राजस्व क्षतिपूर्ति वसूली भी की जाएगी। जिनका अभी तक विद्युत कनेक्शन नही है, वे लोग तत्काल अपने नजदीकी उपखंड कार्यालय पर जाकर या पोर्टल पर आवेदन करके नया कनेक्शन करा लें, ताकि लाइन लॉस पर पूर्ण रूप से रोक लग सके। उन्होने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
Also Read
27 Nov 2024 07:29 PM
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि में स्थापित भगवान श्रीराम की बाल्यावस्था की मूर्ति का रेखांकन करने वाले उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष और काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी के ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा को महाकाल लोक की 100 से अधिक मूर्ति... और पढ़ें