बनारस एयरपोर्ट के पास 20 एकड़ में इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क खोला जाएगा। प्रदेश सरकार इसके लिए जमीन की तलाश कर रही है। इसके बन जाने से यहां से निर्यात किए जाने वाले फल, सब्जियों और अन्य उत्पादों की जांच आधुनिक तकनीक से की जा सकेगी, जिससे इनका विदेश भेजना और भी सुगम हो जाएगा।
वाराणसी में खुलेगा इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क : फल-सब्जियों के निर्यात को मिलेगी गति, उत्पादों की गुणवत्ता में होगा सुधार
Dec 01, 2024 21:37
Dec 01, 2024 21:37
- 20 एकड़ में खोला जाएगा इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क
- प्रदेश के तीन एयरपोर्टों पर बनेंगे ये पार्क
- पहले बने इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस से होगा अधिक आधुनिक
प्रदेश के तीन एयरपोर्टों पर बनेंगे ये पार्क
राष्ट्रीय बीज सम्मेलन के समापन समारोह में प्रदेश के कृषि निर्यात, उद्यान एवं मंडी राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के तीन प्रमुख एयरपोर्टों के पास इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क बनाए जाएंगे, जिनमें लखनऊ, नोएडा और वाराणसी शामिल हैं। इन पार्कों को यूरोपीय और खाड़ी देशों के मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा। इस पहल से प्रदेश के निर्यात को और बढ़ावा मिलेगा और उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी।
इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क से होंगे कई लाभ
इंटीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क के स्थापित होने से किसानों द्वारा उत्पादित वस्तुओं को निर्यात करने से पहले रोग मुक्त किया जा सकेगा। इस प्रक्रिया से विदेशों में भेजे जाने वाले उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी। उद्यान विभाग की वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि इस यूनिट में फलों, सब्जियों और अन्य उत्पादों के प्रबंधन, कीटाणु मुक्त करने, धुलाई, ग्रेडिंग, क्वारंटाइन और पर्यावरण के अनुकूल रखने की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन प्रक्रियाओं के बाद ही उत्पादों को निर्यात किया जाएगा, जिससे उनके मानक बनाए रखे जा सकेंगे।
इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस से होगा अधिक आधुनिक
वाराणसी के करखियांव में दो साल पहले बने इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस से इंट्रीग्रेटेड टेस्टिंग ट्रीटमेंट पार्क ज्यादा आधुनिक होगा। मैंगो पैकहाउस से निर्यात शुरू हो गया है, जो लगभग 6.12 करोड़ रुपये की लागत से बना है। मुख्यमंत्री ने 17 जून 2023 को इसका उद्घाटन किया था। इस पैक हाउस में फल, सब्जियों सहित अन्य उत्पादों को क्वारंटाइन कर रखने सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं।
Also Read
4 Dec 2024 02:18 PM
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में धान खरीद की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के किसानों का धान सुगमतापूर्वक खरीद सुनिश्चित करें, और पढ़ें