Jaunpur News : अन्वी ने बढ़ाया जिले का मान, यूपी रोलर स्पोर्ट चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

अन्वी ने बढ़ाया जिले का मान, यूपी रोलर स्पोर्ट चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
UPT | सिल्वर मेडल के साथ अन्वी।

Nov 08, 2024 16:03

उदय की इन किरणों को ये बादल क्या रोकेंगे... यह पंक्ति जौनपुर की बिटिया अन्वी सोनकर पर बिल्कुल सटीक बैठती है। नईगंज निवासी शैलेश सोनकर की प्रतिभाशाली बेटी ने एक बार फिर न सिर्फ अपना और अपने परिवार, बल्कि पूरे...

Nov 08, 2024 16:03

Jaunpur News : उदय की इन किरणों को ये बादल क्या रोकेंगे... यह पंक्ति जौनपुर की बिटिया अन्वी सोनकर पर बिल्कुल सटीक बैठती है। नईगंज निवासी शैलेश सोनकर की प्रतिभाशाली बेटी ने एक बार फिर न सिर्फ अपना और अपने परिवार, बल्कि पूरे जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। अन्वी की प्रतिभा, लगन और मेहनत की बदौलत जौनपुर की झोली में एक और सिल्वर मेडल आया है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट चैंपियनशिप में अन्वी ने हासिल किया है। अन्वी की इस सफलता पर उसके माता-पिता, परिजन और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।
 
अभी तय करना है लंबा सफर
बातचीत के दौरान अन्वी ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता और परिजनों को दिया है। उसने बताया कि अभी तो यह शुरुआत है। आगे चलकर उसे गोल्ड मेडल लाना है। उसने दंगल फिल्म का डॉयलाग बोलते हुए कहा कि म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के...। उन्होंने कहा कि हम भी किसी से कम नहीं है। अभी और मेहनत करनी है और बहुत आगे जाना है। 

क्या कहते हैं अन्वी के पिता
अन्वी के पिता शैलेश सोनकर ने कहा कि बिटिया ने नाम रोशन किया है। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि जो बेटियों को कम आंकते हैं, वे आज हमारी बिटिया का उदाहरण ले सकते हैं। हमारी बिटिया ने हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। इसकी सफलता पर हमें नाज हैं। इसे इसी क्षेत्र में अभी और आगे बढ़ाना है, ताकि एक दिन जनपद और प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश का नाम रोशन करें।

Also Read

छठ पर IEEC के सदस्यों ने किया वितरण, सेवा को बताया सनातन की पहचान

8 Nov 2024 04:54 PM

गाजीपुर अर्घ्य के लिए दूध का वितरण : छठ पर IEEC के सदस्यों ने किया वितरण, सेवा को बताया सनातन की पहचान

जनपद में संचालित इनफोकस एजुकेशनल एंपावरमेंट समिति के सदस्यों ने आज मां कामाख्या पोखरा पर छठ व्रत कर रही महिलाओं को अर्घ्य देने के लिए हजारों लोगों को दूध वितरित किया। और पढ़ें