दीवानी न्यायालय में मंगलवार को अटाला मस्जिद और अटला माता मंदिर से जुड़े सर्वे की सुरक्षा पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने 16 दिसंबर की तारीख तय की है, जिसमें सर्वे की तिथि और टीम तय होगी। पिछली बार विरोध के चलते सर्वे रद्द हो गया था।
अटाला मस्जिद विवाद : जूनियर डिवीजन कोर्ट में एक घंटे चली दोनों पक्षों की बहस, 16 दिसंबर तक टाला सर्वे का फैसला
Dec 10, 2024 19:40
Dec 10, 2024 19:40
मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का किया विरोध
दरअसल, अटाला मस्जिद के मामले में 2 जुलाई 2024 को जूनियर डिवीजन कोर्ट ने अमीन को मस्जिद का पैमाइस करने का आदेश दिया था। इसके एक हफ्ते बाद, अमीन की टीम सर्वे करने गई थी, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया और सर्वे करने से रोक दिया। इसे देखते हुए स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने अटाला मस्जिद के पैमाइस के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर जूनियर डिवीजन कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया था।
इस दिन होगी अगली सुनवाई
इसके बाद, 10 दिसम्बर यानी मंगलवार को सिविल जज जूनियर डिवीजन शहर, सुधा शर्मा की कोर्ट में सुनवाई हुई। लगभग एक घंटे चली इस बहस में स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने अमीन सर्वे के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की और जल्दी से सर्वे करने का आग्रह किया। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने सर्वे के खिलाफ कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन उन्होंने यह कहा कि मामले का मीडिया ट्रायल न किया जाए। इस पर हिन्दू पक्ष के वकील रामसिंह ने विरोध किया और कोर्ट से कहा कि मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने इस मामले में कहा कि 16 दिसम्बर को यह तय किया जाएगा कि अमीन सर्वे में कौन-कौन लोग शामिल होंगे।
अन्य याचिका के सुनवाई की तारीख निर्धारित नहीं
अटाला मस्जिद मामले में दूसरी ओर, मस्जिद के पक्षकारों ने यह याचिका दायर की है कि इस मामले में कोई मुकदमा न चलाया जाए। उन्होंने हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर याचिका दायर की थी और 9 दिसम्बर को इस पर सुनवाई होनी थी। हालांकि, कोर्ट के न बैठने के कारण इस पर सुनवाई नहीं हो सकी और अब अगली तारीख का इंतजार किया जा रहा है। इसे लेकर, स्थानीय प्रशासन और दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है और अटाला मस्जिद के पैमाइस को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन की किडनैपिंग फर्जी : सुनील पाल के ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा, ऐसे खुल गई पोल
Also Read
16 Dec 2024 10:05 PM
अतुल सुभाष सुसाइड मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय का भी अब फैसला आ गया है। उच्च न्यायालय ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास निशा... और पढ़ें