Jaunpur News : प्रेमिका को बुर्का पहनाकर कचहरी पहुंचा युवक, मांग में भरा सिंदूर, कोर्ट मैरिज से पहले गिरफ्तार

प्रेमिका को बुर्का पहनाकर कचहरी पहुंचा युवक, मांग में भरा सिंदूर, कोर्ट मैरिज से पहले गिरफ्तार
UPT | जौनपुर में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Sep 01, 2024 11:30

दीवानी न्यायालय के पास शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक लड़की बुर्का पहनकर एक दूसरे समुदाय के लड़के के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची। जैसे ही इस बात की जानकारी कुछ स्थानीय....

Sep 01, 2024 11:30

Jaunpur News : दीवानी न्यायालय के पास शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब दो अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने पहुंचे। प्रेमिका ने बुर्का पहन रखा था। जैसे ही इस बात की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों को हुई, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। न्यायालय परिसर में दोनों के शादी करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है।

वकील के सामने युवती के मांग में सिंदूर भरा
शनिवार को जौनपुर के दीवानी न्यायालय में दोपहर दो बजे के लगभग उस समय हंगामा मचा, जब एक युवती बुर्का पहनकर एक युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची। दोनों के शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यायालय परिसर में ही एक महिला वकील के सामने युवक युवती के मांग में सिंदूर भरता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ कागजों पर दोनों के हस्ताक्षर भी लिए गए। इस मामले की जानकारी जैसे ही अन्य लोगों को हुई तो वहां हंगामा शुरू हो गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने दोनों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया तथा पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
सीओ अजीत सिंह चौहान ने इस घटना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मामला पहले से ही पुलिस के संज्ञान में था। उन्होंने खुलासा किया कि 29 अगस्त को थाना खुटहन में आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया था। यह व्यक्ति गांव सुल्तानपुर अशरफगढ़ का निवासी है। चौहान ने आगे बताया कि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप किया और दोनों को हिरासत में ले लिया, जिससे किसी अप्रिय घटना को टाला जा सका।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें