अतुल सुभाष मामला : भाई को व्हाट्सऐप पर भेजा था मैसेज, कहा- मम्मी, पापा का ध्यान रखना

भाई को व्हाट्सऐप पर भेजा था मैसेज, कहा- मम्मी, पापा का ध्यान रखना
UPT | Atul Subhash Case

Dec 15, 2024 14:53

अतुल सुभाष ने अपने छोटे भाई विकास को एक व्हाट्सऐप संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने भाई को मैसेज में लिखा- मम्मी और पापा का ध्यान रखना। कुछ दिनों तक गाड़ी मत चलाना।

Dec 15, 2024 14:53

Jaunpur News : जौनपुर में रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। अतुल सुभाष का मामला इन दिनों मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। आत्महत्या करने से पहले अतुल ने 63 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। अतुल सुभाष ने अपने छोटे भाई विकास को एक व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा, जिसमें उन्होंने अपने छोटे भाई से कहा कि वह माता-पिता का ख्याल रखे। 

अतुल सुभाष का भाई को भेजा आखिरी मैसेज
अतुल सुभाष ने अपने छोटे भाई विकास को एक व्हाट्सऐप संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने अपने भाई को अपने अंतिम वक्त में बुलाया था। मैसेज में लिखा था, "हाय बिक्कू, यह मैसेज गुडबाय कहने के लिए है, कुछ अंतिम चीजों का ध्यान रखने के लिए तुम्हें बैंगलोर आना होगा। मम्मी और पापा का ध्यान रखना। कुछ दिनों तक गाड़ी मत चलाना।" इस संदेश में अतुल ने अपने परिवार को अंतिम बार ध्यान रखने की सलाह दी और अपनी आत्महत्या के कारणों को समझाया।


अतुल के पिता का बयान
अतुल के पिता का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बेटे की परेशानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मार्च के महीने के बाद जब अतुल उनके पास आया था, तो उसने कहा था कि जज और वकील भारतीय कानून का पालन नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अतुल अपनी पत्नी द्वारा लगातार कानूनी मामले बनाने के कारण मानसिक तनाव में था। पिता ने कहा, "अतुल कम से कम 40 बार बेंगलुरू से जौनपुर गया था। जब एक केस खत्म होता था तो उसकी पत्नी दूसरा मामला शुरू कर देती थी, जिससे वह अंदर ही अंदर परेशान था लेकिन उसने हमें कभी इसकी आंशका नहीं जताई।"

अतुल की परेशानियों का खुलासा
अतुल के पिता ने यह भी कहा कि परिवार को अचानक पता चला कि अतुल ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के बाद अतुल ने रात में 3 बजे फोन पर अपने छोटे भाई से बात की थी और फिर अगले दिन उसकी आत्महत्या का समाचार आया। अतुल के पिता ने इस दौरान कहा कि अतुल द्वारा अपनी पत्नी पर लगाए गए आरोप बिल्कुल सही थे और वह वास्तव में मानसिक तनाव में था।

ये भी पढ़ें : Atul Subhash Case : पत्नी निकिता की गिरफ्तारी के बाद नया खुलासा, मां और वकील के कहने पर डाली थी तलाक की अर्जी

वीडियो और सुसाइड नोट में आरोप
अतुल सुभाष ने अपनी आत्महत्या से पूर्व जो वीडियो रिकॉर्ड किया, उसमें उन्होंने जौनपुर फैमिली कोर्ट के जज पर घूस मांगने का आरोप भी लगाया। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। अतुल के मुताबिक उनकी पत्नी ने कई कानूनी मुकदमे दर्ज करवाए, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गए थे। इसके अलावा, पत्नी द्वारा की जा रही कानूनी कार्रवाई और जजों की भ्रष्टाचार में लिप्तता ने उनकी मानसिक स्थिति को और भी बिगाड़ दिया था।

ये भी पढ़ें : अतुल सुभाष मामला : AI इंजीनियर के पिता ने पोते के लिए लगाई गुहार, बोले- चाहता हूं कि वह हमारे साथ रहे...

आत्महत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड डिवीजन के डीसीपी शिवकुमार ने बताया कि 34 वर्षीय आईटी पेशेवर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Also Read

सुभासपा के प्रवक्ता अरून राजभर बोले - प्रदेश में सुभासपा लड़ेगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

15 Dec 2024 05:01 PM

गाजीपुर Ghazipur News : सुभासपा के प्रवक्ता अरून राजभर बोले - प्रदेश में सुभासपा लड़ेगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुन राजभर ने बसुका गांव में सुभासपा द्वारा आयोजित जनसभा में.... और पढ़ें