जौनपुर में अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार हमलों और पुलिस द्वारा कथित उत्पीड़न के खिलाफ कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ में गहरा आक्रोश है।
Jaunpur News : अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों और पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
Aug 12, 2024 19:04
Aug 12, 2024 19:04
पुलिस ने किया फंसाने का प्रयास
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि तहसील के एक अधिवक्ता ने अपने खेत की, धारा 24 के तहत पैमाइश और पथरकड़ी की थी। इसके बावजूद थाना अध्यक्ष ने विपक्षियों से मिलकर अधिवक्ता के खिलाफ धारा 151 में चालान कर दिया। अधिवक्ता का कहना है कि उनके द्वारा सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद भी पुलिस ने विपक्षी पक्ष से मिलकर उन्हें फंसाने का प्रयास किया।
पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े
दूसरी घटना सिकरारा थाना क्षेत्र की है, जहां अधिवक्ता चंद्र प्रकाश दुबे के घर में घुसकर दबंगों ने उन पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने उनपर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की इस मामले में निष्क्रियता और उत्पीड़न की वजह से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
अधिवक्ताओं का साफ कहना है कि जब तक इन थाना अध्यक्षों का स्थानांतरण नहीं किया जाता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया, तो वे अपने आंदोलन को और भी तेज करेंगे। अधिवक्ताओं के इस आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है, लेकिन अधिवक्ताओं का कहना है कि केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, उन्हें ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
Also Read
15 Jan 2025 06:00 PM
चंदौली के मधुपुर गांव के पास नारायणपुर से निकली गंगा नहर में 40 वर्षीय युवक का शव मिला, जो दो दिन पहले घर से लापता हो गया था। शव देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और पढ़ें