जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने एनएचएआई कार्यालय पर का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्रावलियों और अभिलेखों का निरीक्षण किया...
Jaunpur News : जिलाधिकारी ने एनएचएआई कार्यालय का औचक निरीक्षण कर दो कमरों को किया सील, भुगतान घोटाले की आशंका
Aug 23, 2024 01:44
Aug 23, 2024 01:44
दो कमरों को किया गया सील, विस्तृत जांच के आदेश
जिलाधिकारी ने इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से दो कमरों को सील करवा दिया है। साथ ही, उन्होंने अगले दो दिनों तक मामले की विस्तृत जांच के आदेश भी जारी किए हैं। इस जांच का उद्देश्य संपूर्ण सत्यता को उजागर करना और दोषियों को चिन्हित करना है, ताकि भ्रष्टाचार के इस जाल का पर्दाफाश किया जा सके।
कानूनगो, कंप्यूटर ऑपरेटर और क्लर्क की भूमिका संदिग्ध
जिलाधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर कुछ कर्मचारियों की भूमिका को संदिग्ध पाया है। इनमें कानूनगो संतोष तिवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु, क्लर्क अनिल यादव और बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक राहुल सिंह के नाम प्रमुख हैं। जिलाधिकारी ने कानूनगो संतोष तिवारी को कलेक्ट्रेट से संबद्ध करने और कंप्यूटर ऑपरेटर हिमांशु तथा क्लर्क अनिल यादव की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, राहुल सिंह को नोटिस जारी करने का आदेश मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह को दिया गया है। यह आदेश दर्शाता है कि प्रशासन किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ निरीक्षण
इस औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जॉइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नन्दन सिंह, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, ज्ञानप्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प लिया।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें