तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आई बुजुर्ग महिला : मौके पर ही मौत, बाइक सवार दो घायल

मौके पर ही मौत, बाइक सवार दो घायल
UPT | तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आई बुजुर्ग महिला

Nov 22, 2024 00:51

तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने थाना मड़ियाहूं क्षेत्र के शिवपुर हाईवे पर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।घबराहट में बोलेरो चालक ने सामने से....

Nov 22, 2024 00:51

Jaupur News : थाना मड़ियाहूं क्षेत्र के शिवपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान चली गई। घटना तब घटी जब एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घबराए बोलेरो चालक ने सामने से आ रही एक बाइक को भी टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

हादसे का पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, घटना देर शाम करीब 7 बजे की है। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के शिवपुर हाईवे पर स्थित तिराहे के पास 70 वर्षीय प्रेमा देवी, पत्नी तुलसी चौहान, किसी काम से घर से बाहर गई थीं। वापस लौटते समय, मिर्जापुर की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रेमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद, भागने के प्रयास में बोलेरो चालक ने सामने से आ रही एक बाइक को भी टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए।

घायलों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मड़ियाहूं भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी ली और बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



बोलेरो चालक की तलाश जारी, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की खबर फैलते ही शिवपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई। वहीं, पुलिस ने आक्रोश को नियंत्रित करते हुए स्थिति को संभाला और फरार बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।

सुरक्षा उपायों की मांग
इस हादसे के बाद, क्षेत्र के लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए। पुलिस द्वारा बोलेरो चालक की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि दोषी को जल्द से जल्द पकड़कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जा सके।

Also Read