हिमाचल के राज्यपाल जौनपुर पहुंचे : महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए सीएम योगी की सराहना, बोले- ऐतिहासिक अवसर रहेगा सुखद

महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए सीएम योगी की सराहना, बोले- ऐतिहासिक अवसर रहेगा सुखद
UPT | हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला।

Jan 19, 2025 14:03

मछलीशहर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे, जहां भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री जगत नारायण दुबे की पौत्री के विवाह समारोह.....

Jan 19, 2025 14:03

Jaunpur News : मछलीशहर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री जगत नारायण दुबे की पौत्री के विवाह समारोह में शिरकत की। राज्यपाल सड़क मार्ग से इस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।

महाकुंभ पर राज्यपाल ने अपने विचार साझा किए
इस अवसर पर राज्यपाल ने आगामी महाकुंभ के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि महाकुंभ का आयोजन 12 वर्षों के अंतराल में होता है, और यह पर्व 144 वर्षों में एक बार आता है। यह अवसर किसी भी व्यक्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। राज्यपाल ने कहा कि इस बार महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि हर एक श्रद्धालु को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आकर महाकुंभ के पूजन की प्रक्रिया को सम्पन्न किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। राज्यपाल ने यह भी बताया कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं, और ऐसे में करोड़ों लोगों के आगमन के साथ व्यवस्थाओं का सही तरीके से संचालन अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

सनातन परंपरा का अद्वितीय अवसर
राज्यपाल ने महाकुंभ को शास्त्रीय और सामाजिक दृष्टि से भारत की सनातन परंपरा का एक अद्वितीय अवसर बताया। उनका कहना था कि यह आयोजन भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और इसे लेकर सभी श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस पर्व का सही तरीके से लाभ उठाना चाहिए। राज्यपाल ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से इस महाकुंभ के दौरान अपनी धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न करें और प्रशासन के साथ सहयोग करें, ताकि यह ऐतिहासिक अवसर सभी के लिए सुखद और स्मरणीय बन सके। 

Also Read

प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रांतव्यापी प्रोटेस्ट की तैयारी

19 Jan 2025 06:07 PM

वाराणसी वाराणसी में बिजली कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन : प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रांतव्यापी प्रोटेस्ट की तैयारी

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को भिखारीपुर स्थित हनुमानजी मंदिर पर बिजली के निजीकरण का विरोध एक जबरदस्त विरोध सभा किया गया। और पढ़ें