Jaunpur News : आधा दर्जन थाना प्रभारियों के तबादले, दो एसएचओ को लाइन हाजिर किया...

आधा दर्जन थाना प्रभारियों के तबादले, दो एसएचओ को लाइन हाजिर किया...
UPT | आधा दर्जन थाना प्रभारियों के तबादले, दो एसएचओ लाइन हाजिर।

Nov 12, 2024 11:41

जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस  अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने सोमवार की देर रात आधा दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। बीते दिनों ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के...

Nov 12, 2024 11:41

Jaunpur News : जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस  अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने सोमवार की देर रात आधा दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। बीते दिनों ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के मामले में सुर्खियों में रहे तत्कालीन गौरा बादशाहपुर थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी और हमेशा विवादों में रहने वाले लाइन बाजार थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे को पुलिस लाइन भेजा गया है। 

इन्हें मिली जिम्मेदारी
एसपी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, सतीश सिंह को लाइनबाजार थाने की कमान सौंपी गई है। अवनीश कुमार राय को केराकत थाने का प्रभारी बनाया गया है। किशोर कुमार चौबे को लाइन बाजार से पुलिस लाइंस, मनोज कुमार सिंह को सरपतहां थाने की कमान, फूलचंद्र पांडेय को गौरा बादशाहपुर थाने की कमान, राजाराम द्विवेदी को गौरा बादशाहपुर से पुलिस लाइन, उदय प्रताप सिंह प्रभारी जन सूचना सेल, प्रदीप कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बक्शा की कमान सौंपी गई है।

मानवाधिकार आयोग ने तलब की रिपोर्ट
कयास लगाए जा रहे हैं कि गौरा बादशाहपुर के थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी को विगत 30 अक्टूबर को हुये ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड के मामले में पुलिस लाइन भेजा गया है। अक्सर मीडिया से बातचीत को लेकर अनुराग यादव के परिजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। विदित हो कि मानवाधिकार आयोग ने अनुराग यादव हत्याकांड को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से पूरे मामले की एक माह में रिपोर्ट तलब की है।

Also Read

रोशनी से जगमगाएगी गंगा की धरती, जानें रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था

14 Nov 2024 08:30 PM

वाराणसी देव दीपावली के लिए सजकर तैयार काशी : रोशनी से जगमगाएगी गंगा की धरती, जानें रूट डायवर्जन से लेकर सुरक्षा व्यवस्था

देव दीपावली के मौके पर भगवान शिव की नगरी काशी पूरी तरह से सज चुकी है। इस साल देव दीपावली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। वाराणसी में इस दिन गंगा के घाटों पर हजारों दीप जलाए जाते हैं और घाटों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया जा रहा है। इस दिन काशी में रूट डायवर्जन भी रहेगा। और पढ़ें