जौनपुर से बड़ी खबर : युवक ने मौत से पहले बनाया वीडियो, बोला-मां और भाई मेरी पत्नी व बच्चों को करते हैं प्रताड़ित, जानिए क्या है पूरा मामला

युवक ने मौत से पहले बनाया वीडियो, बोला-मां और भाई मेरी पत्नी व बच्चों को करते हैं प्रताड़ित, जानिए क्या है पूरा मामला
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 26, 2024 00:33

बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष जैसी एक घटना जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र की नसही कस्बे में सामने आई है। यहां एक युवक...

Dec 26, 2024 00:33

Jaunpur News : बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष जैसी एक घटना जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र की नसही कस्बे में सामने आई है। यहां एक युवक मनोज सोनी ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी मां, भाई ,भतीजे और भतीजी को ठहराया है। मामला संपत्ति विवाद का बताया है। हालांकि वायरल वीडियो में उसने अपनी पत्नी को अपनी हिम्मत बताया, मगर फिर भी उसने मौत को गले लगा लिया।

वीडियो में मां और भाई पर प्रताडित करने का आरोप
जानकारी के अनुसार, जफराबाद थाना क्षेत्र की नसही गांव में दो दिन पूर्व मनोज सोनी ने कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मनोज ने अपनी मां को अपने भाई पर उसकी पत्नी और बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है। साथ ही उसने यह भी बताया कि संपत्ति के लिए उसकी मां ने उसके खिलाफ मुकदमा कर दिया है। जिससे वह काफी आहत है, अपना घर बचाने के लिए उसने पूरी कोशिश की। लेकिन अंत मे वह  जिंदगी की जंग हार गया और उसने अपने मां और भाई के कारण आत्महत्या कर रहा है।
 
उसके हिस्से की संपत्ति उसकी पत्नी को दे दी जाए
वीडियो में उसने साफ तौर से अपनी पत्नी और अपने बच्चों को इंगित करते हुए कहा है कि उसकी पत्नी उसके बच्चों का ख्याल रखें और बच्चे भी अपनी मां का ध्यान रखें। पत्नी से उसने गुजारिश की है कि वह मेरी मां की तरह ना बने और बच्चों का पूरा ध्यान रखें। मृतक ने वायरल वीडियो में यह भी दर्शाया कि शायद आज उसके पिता होते तो उसे यह दिन देखना पड़ता। जबकि पिता ने अपने मरने से पहले दोनों भाइयों को बराबर का बंटवारा कर दिया था। मनोज ने अपने परिजनों से यह भी कहा कि उसके मरने के बाद उसके हिस्से की जो भी संपत्ति हो उसकी पत्नी को दे दिया जाए। 

पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में क्षेत्राधिकारी आयुष कुमार ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के नसही मोहल्ले का मामला है। इसमें युवक की मौत के 2 दिन बाद वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले को संज्ञान में लेकर पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शव का उसी दिन पोस्टमार्टम करा दिया गया था। जांच पड़ताल कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

दुष्कर्म में नाकाम पड़ोसी ने की थी बच्ची की हत्या, पुलिस ने ऐसे उठाया रहस्य से पर्दा...

26 Dec 2024 10:56 AM

वाराणसी Varanasi News : दुष्कर्म में नाकाम पड़ोसी ने की थी बच्ची की हत्या, पुलिस ने ऐसे उठाया रहस्य से पर्दा...

रामनगर के सूजाबाद निवासी आठ साल की बच्ची माहिरा की हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने... और पढ़ें