पीलीभीत में एक अजीब घटना सामने आई, जिसमें तीन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। घटना के बाद, कुछ नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने एक किसान को अपना शिकार बना लिया...
पीलीभीत में दहशत : नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर किसान से लूटा मोबाइल, खुद को बताया खालिस्तानी आतंकियों का साथी
Dec 26, 2024 13:51
Dec 26, 2024 13:51
बदमाश बोले- ऊपर बात करने के लिए चाहिए फोन
लूटपाट करने के दौरान बदमाशों ने किसान से कहा कि वे ऊपर से बात करने के लिए उसका मोबाइल चाहते हैं। किसान ने विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना में बदमाशों ने यह भी बताया कि वे अपने तीन साथियों से बिछड़ गए थे, जो पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए थे। किसान डर के मारे कुछ नहीं कह सका और बदमाश उसे छोड़कर भाग गए। पीलीभीत के कोतवाली सुनगढ़ी पुलिस ने इस लूटपाट की घटना का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
बुलेट से आए थे नकाबपोश बदमाश
दरअसल, न्यूरिया क्षेत्र के मझारा फार्म के रहने वाले ओमकार सिंह के अनुसार, वो बुधवार की शाम अपने पिता गुरनाम सिंह के साथ ट्यूबवेल मोटर का सामान लेने के लिए पीलीभीत आए थे। जब वो मझोला-चंदोई के रास्ते वापस लौट रहे थे तब, चंदोई और दहगला के बीच पीछे से तीन युवक बुलेट से आए और उन्हें आवाज लगाकर रोका। इसपर गुरनाम सिंह ने बाइक रोक दी। ओमकार सिंह ने बताया कि तीनों बुलेट सवारों ने अपना मुंह ढका हुआ था। इसके बाद, एक पंगड़ी बांधे बुलेट सवार उतरा और गुरनाम सिंह से उनका मोबाइल मांगने लगा।
मोबाइल छीनकर भागे
जब उन लोगों ने मोबाइल देने से मना किया तो तीनों युवक जबरदस्ती करने लगे। इसपर गुरनाम सिंह ने उन्हें दो हजार रुपये देने की बात कही, तो युवक ने उनके कनपटी पर पिस्टल रख दी और बोला कि हमारे तीन आदमी मार दिए गए हैं, बाकी बिछड़ गए हैं। हमें अपने साथियों को ढूंढना है और जरूरी बात करनी है। उन्होंने कहा कि तुम लोग फिक्र मत करो हम इस्तेमाल करने के बाद तुम्हारा फोन फेंक देंगे। वहीं इसके बाद, पीड़ित बाप-बेटे ने कहा कि किसी और का मोबाइल छीन लो, तो बदमाशों ने कहा कि किसी देशी से छिनेंगे तो वो शोर मचाएंगे, तुम लोग पंजाबी हो इसलिए किसी को नहीं जानते होगे। इतना कहने के बाद, तीनों युवक उनका मोबाइल छीनकर भाग गए।
तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर
गौरतलब है कि पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार, 23 दिसंबर को पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन खलिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन आतंकियों पर पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम से हमला करने का आरोप था। मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो सिपाही भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें- फर्जी वीजा और खुली सीमा : आतंकियों के लिए बना सुरक्षित ठिकाना, पीलीभीत और लखीमपुर में सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती
Also Read
26 Dec 2024 08:17 PM
बरेली में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग गिरोह की सरगना को गिरफ्तार किया है। हनीट्रैप गैंग की सरगना ममता उर्फ मधु ने नेताओं, व्यापारियों, डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को ब्लैकमेल कर बड़ी रकम वसूली थी। जिसके चलते काफी समय से शिकायत मिल रही थीं। शहर की बारादरी थाना पुलिस ने आ... और पढ़ें