जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जमीनी विवाद में एक युवक की दिनदहाड़े तलवार से गर्दन धड़ से अलग कर नृशंस हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिवार में...
Jaunpur News : युवक की दिनदहाड़े नृशंस हत्या, सिर धड़ से अलग किया, जानें पूरा मामला...
Oct 30, 2024 12:41
Oct 30, 2024 12:41
क्या है पूरा मामला
घटना थाना गौरा बादशाहपुर क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव का है। गांव का 17 साल का अनुराग यादव उर्फ छोटू सुबह अपने घर के बाहर दातून कर रहा था। छोटू और पड़ोसी रमेश दोनों परिवारों के बीच पिछले 40 वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। उसी बात को लेकर बुधवार को छोटू यादव की रमेश और लालता से कहासुनी हो गयी। उसके बाद पड़ोसी रमेश ने छोटू को दौड़ाकर तलवार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
प्रधान ने बताई कहानी
गांव के प्रधान बीरेंद्र यादव ने बताया कि जिस जमीन पर विवाद चल रहा है, वह ग्रामसमाज की है। आरोपी पिता पुत्र लालता और रमेश एक वर्ष पूर्व ही गांव में आये हैं। इससे पहले पूरा परिवार कोइलारी में रहता था। जब से ये लोग आए हैं, तब से विवाद ज्यादा बढ़ गया है। प्रधान बीरेंद्र ने बताया कि सुबह छोटू यादव दातून कर रहा था। उसी दौरान आरोपी रमेश ने उसे दौड़ाकर तलवार से उसका धड़ अलग कर दिया।
क्या कहती है पुलिस
सूचना के बाद एसपी अजयपाल शर्मा और डीएम डॉ. दिनेश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा होने के कारण जिलाधिकारी भी पूरी राजस्व टीम के साथ पहुंच गए। एसपी अजयपाल शर्मा ने बताया कि दो परिवारों का पिछले 40 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी में एक पक्ष ने छोटू यादव की हत्या कर दी। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ चल रही है।
डीएम ने कहा होगी कठोर कार्रवाई
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। इसमें आरोपियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा। इसमें जो उकसाने वाले लोग हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, मामला कोर्ट में भी है। इस मामले में कमेटी गठित कर दी गयी है। तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
Also Read
22 Nov 2024 11:37 AM
डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स का बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में सूचना को फ्लैश कर दिया गया है। इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद करने के बाद अब 56 कोर्स बचे हैं। और पढ़ें