Jaunpur News : देवर से भाभी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, चाचा बन रहा था बाधा, जानें फिर क्या हुआ...

देवर से भाभी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, चाचा बन रहा था बाधा, जानें फिर क्या हुआ...
UPT | पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी।

Nov 02, 2024 16:21

रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। चचेरे देवर से भाभी का प्रेम संबंध चल रहा था। प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर भतीजे विनोद ने अपने सगे चाचा रामजीत पटेल की रात सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने...

Nov 02, 2024 16:21

Jaunpur News : रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। चचेरे देवर से भाभी का प्रेम संबंध चल रहा था। प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर भतीजे विनोद ने अपने सगे चाचा रामजीत पटेल की रात सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने 31 अक्टूबर दीपावली की रात हुई इस घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्यारे भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर व कारतूस आदि बरामद किया है।

ये है पूरा मामला
एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सेमुही बाजार के ग्राम आशा नन्दपुर में पुलिस टीम मौजूद थी। तभी मुखबिर ने पुलिस को बताया कि फजुलहा प्राथमिक पाठशाला के पास एक व्यक्ति पिट्ठू बैग लिए जाता दिखाई दिया है। इस सूचना पर पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम विनोद पटेल उर्फ टिल्लू बताया। पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर बताया कि मेरे बड़े पिता रामजीत पटेल मुझे बहुत प्रताड़ित करते थे। मेरा जीना मुश्किल कर दिए थे। मुझे बराबर टार्चर करते थे, मेरा उनकी बहू पुजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किन्तु, चाचा इस बात को लेकर मुझे काफी परेशान करते थे। जिस कारण या तो मैं आत्महत्या करता या इन्हें जान से मारता। 

आरोपी की बात से पुलिस भी चौंकी
आरोपी टिल्लू ने बताया कि रामजीत पटेल का भी अपनी बहू के साथ संबंध था। मैंने अपने बड़े पिता रामजीत पटेल को दीवाली की रात्रि करीब ढ़ाई बजे सोते समय सिर में गोली मार दी। मेरी बड़ी मम्मी भी वहीं पर उनके साथ सोई थीं। इस योजना में मेरी मौसी का लड़का विपिन द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार, मैंने अपना पुराना मोबाइल नंबर वहीं बन्द कर दिया तथा मिर्जापुर में रेलवे स्टेशन के पास से नया सिम और पुराना मोबाइल लिया। उसकी बतायी योजना के अनुसार, इस हत्या को योजना अंजाम दिया। पुलिस ने हत्यारोपी विनोद पटेल को जेल भेज दिया है।

Also Read

पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स के लिए ऑनलाइन लिंक जारी, 21 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

22 Nov 2024 11:37 AM

वाराणसी बीएचयू में एडमिशन प्रक्रिया शुरू : पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स के लिए ऑनलाइन लिंक जारी, 21 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स का बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में सूचना को फ्लैश कर दिया गया है। इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद करने के बाद अब 56 कोर्स बचे हैं। और पढ़ें