रबी गोष्ठी में किसानों को किया गया प्रशिक्षित : आय बढ़ाने के बताए गए उपाय, योजनाओं का लाभ लेने की अपील

आय बढ़ाने के बताए गए उपाय, योजनाओं का लाभ लेने की अपील
UPT | रबी गोष्ठी में किसानों को किया गया प्रशिक्षित

Nov 12, 2024 00:46

कृषि विभाग द्वारा सोमवार को विकास खंड सिरकोनी और जलालपुर के परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आत्मा योजना अंतर्गत रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Nov 12, 2024 00:46

Jaunpur News : कृषि विभाग द्वारा सोमवार को विकास खंड सिरकोनी और जलालपुर के परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आत्मा योजना अंतर्गत रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को उनकी आय बढ़ाने के उपायों, पराली प्रबंधन, गेहूं की लाइन में बुआई, मृदा स्वास्थ्य, रबी फसलों की बेहतर उत्पादन तकनीकों और लाभकारी कृषि योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।

तकनीक के इस्तेमाल की अपील
मुख्य अतिथि प्रमुख बंशराज सिंह ने कहा कि यदि किसान आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करें तो कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समृद्धि बढ़ा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ लेकर उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।

गोष्ठी को किया संबोधित
गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश का विकास कृषि के विकास में निहित है। उन्होंने कहा कि पहले कृषि विकास के लिए संचालित योजनाओं में उत्पादन, उत्पादकता वृद्धि और खाद्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया था, लेकिन वर्तमान बाजार व्यवस्था में उत्पादन या उत्पादकता वृद्धि किसानों की आय में वृद्धि की गारंटी नहीं है। इसके लिए उत्पाद का मूल्य संवर्धन, ग्रेडिंग, प्रसंस्करण और पैकेजिंग के जरिए किसानों की समृद्धि की जा सकती है।

विस्तार से दी गई जानकारी
उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब किसानों को खेती को आजीविका के साधन के रूप में नहीं, बल्कि उद्यम के रूप में अपनाने की आवश्यकता है। इसके लिए कृषि और संबंधित विभागों जैसे पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, मंडी आदि का सहयोग लेना होगा। किसानों को कतार में बुआई, फसल चक्र, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, जल प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन, समन्वित कृषि प्रणाली, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और जैविक खेती की जानकारी विस्तार से दी गई। उन्होंने रबी फसलों में कीट और रोगों के बचाव के लिए जैविक उपायों की जानकारी दी।

कई गणमान्य रहे उपस्थित
एसएमएस डॉ. शिवानंद मौर्य ने बीज शोधन, भूमि शोधन, सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ नीरज कुमार ने की, जबकि संचालन एडीओ आईएसबी रामजीत सिंह ने किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि आशीष त्रिपाठी, अरविंद सिंह, प्राविधिक सहायक सौरभ कुमार, इंदल यादव, सुमत, विजय सिंह, डीडी सिंह आदि मौजूद रहे।

Also Read

पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स के लिए ऑनलाइन लिंक जारी, 21 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

22 Nov 2024 11:37 AM

वाराणसी बीएचयू में एडमिशन प्रक्रिया शुरू : पीजी डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स के लिए ऑनलाइन लिंक जारी, 21 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

डिप्लोमा और स्पेशल कोर्स का बुलेटिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया गया है। बीएचयू ऑनलाइन पर स्पेशल कोर्स में सूचना को फ्लैश कर दिया गया है। इस साल छह से ज्यादा कोर्स को बंद करने के बाद अब 56 कोर्स बचे हैं। और पढ़ें