जौनपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक, लेक्चर थियेटर सहित लगभग सभी ब्लॉकों का निरीक्षण किया।
Jaunpur News : डीएम ने मेडिकल कॉलेज का किया व्यापक निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
Dec 08, 2024 17:41
Dec 08, 2024 17:41
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश
जिलाधिकारी ने बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की योजना बनाकर अस्पताल को जल्द से जल्द चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों से बातचीत करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनका ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, स्टाफ तथा कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अन्य उपस्थित रहे।
Also Read
26 Dec 2024 04:09 PM
गाड़ी के लाउडस्पीकर का उपयोग करते हुए उन्होंने एक-एक वादी को बुलाकर उनके मामलों की सुनवाई की। उनकी यह लगन और तुरंत समाधान निकालने की क्षमता प्रशासनिक सेवा में एक मिसाल बन गई है। और पढ़ें