जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार : दोनों पैरों में लगी गोली, कब्जे से तमंचा, सूत बम, कुल्हाड़ी व पिकअप गाड़ी बरामद

दोनों पैरों में लगी गोली, कब्जे से तमंचा, सूत बम, कुल्हाड़ी व पिकअप गाड़ी बरामद
UPT | पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली।

Dec 27, 2024 11:10

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में अपराधी घायल हो गया और पुलिस ने उसके कब्जे से कई खतरनाक हथियार और सामान बरामद किए। पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी रात ऑपरेशन वज्र चलाया, जिसमें एक बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली, जबकि अन्य फरार हो गए।

Dec 27, 2024 11:10

Jaunpur News : पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुंगराबादशाहपुर में एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ को अंजाम दिया गया, जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हुआ और गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक पिकअप गाड़ी, एक तमंचा, एक खोखा, जिन्दा कारतूस 315 बोर, सात देशी सुतली बम, एक कुल्हाड़ी और एक जंजीर बरामद की। पकड़े गए बदमाश पर विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस मुठभेड़ की पूरी कहानी
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की रात थाना मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ पेशेवर बदमाश एक पिकअप गाड़ी में क्षेत्र में घूम रहे हैं और पशु चोरी की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम सतर्क हो गई और जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी।

एसओजी प्रभारी रामजनम यादव ने जानकारी दी कि कुछ बदमाश एक पिकअप गाड़ी में सुजानगंज से मुंगराबादशाहपुर की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया और जल्द ही बदमाशों की गाड़ी दिखाई दी, जो तेज गति से आ रही थी। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी बदमाशों ने पुलिस पर बम फेंका और जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। लेकिन पुलिस टीम बाल-बाल बच गई।

गाड़ी का पीछा करते हुए बदमाशों ने रामपुर तिराहे के पास गाड़ी मोड़ दी और तेज़ रफ्तार से भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दोनों पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत पीएचसी मुंगराबादशाहपुर भेजा गया। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान  
पकड़े गए अपराधियों की पहचान रविन्द्र वर्मा (34) निवासी मकदूमपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर और प्रेमचंद्र (38) निवासी बरमदपुर जरियारी, थाना महरुआ, जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में करीब 55 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी मिल सके। बता दें कि यह मुठभेड़ पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र का हिस्सा थी, जो अपराधियों को पकड़ने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है।

Also Read

कहा- अगर आरोप लगाए तो जूता मारूंगा, दी चेतावनी

27 Dec 2024 07:48 PM

गाजीपुर गाजीपुर में मंत्री राजभर का ठेकेदारों पर हमला : कहा- अगर आरोप लगाए तो जूता मारूंगा, दी चेतावनी

 उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को गाजीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान भड़क गए। ठेकेदारों द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ... और पढ़ें