जौनपुर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस को गहरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ.अंबेडकर एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों की आवाज बने।
जौनपुर में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस : डीएम और एसपी ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
Dec 06, 2024 17:10
Dec 06, 2024 17:10
डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने अंबेडकर तिराहे पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने डॉ.अंबेडकर के जीवन और उनके असाधारण योगदान पर प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ.अंबेडकर एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों की आवाज बने। उन्होंने समानता, स्वतंत्रता और न्याय के लिए अथक संघर्ष किया और भारतीय संविधान में इन मूल्यों को स्थापित किया।
सफाई कर्मियों का सम्मान किया
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं और उनका योगदान अत्यंत सराहनीय है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में जिले के उच्च अधिकारियों ने डॉ.अंबेडकर को नमन किया। नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, उप जिलाधिकारी पवन सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाधिकारी की अपील
अंबेडकर के विचारों और संघर्ष को याद करते हुए, जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि वे संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का सम्मान करें और समाज में समानता और न्याय के मूल्यों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी क्षमता और प्रतिभा के आधार पर आगे बढ़ने का अधिकार है, चाहे उसका धर्म, जाति या लिंग कुछ भी हो। इस कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Also Read
26 Dec 2024 04:09 PM
गाड़ी के लाउडस्पीकर का उपयोग करते हुए उन्होंने एक-एक वादी को बुलाकर उनके मामलों की सुनवाई की। उनकी यह लगन और तुरंत समाधान निकालने की क्षमता प्रशासनिक सेवा में एक मिसाल बन गई है। और पढ़ें