जौनपुर न्यूज़ : सीटीपी ने दो चरणों में कराई प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता, जॉब फेयर में छात्रों को मदद मिलेगी

सीटीपी ने दो चरणों में कराई प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता, जॉब फेयर में छात्रों को मदद मिलेगी
UPT | छात्रों को किया गया प्रोत्साहित

Feb 15, 2024 17:03

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब और सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट (CTP) ने प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता कराया। इस प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग संकाय के...

Feb 15, 2024 17:03

Short Highlights
  • छात्रों को किया गया प्रोत्साहित
  • इंजीनियरिंग संकाय के 120  छात्रों ने लिया भाग

 

Jaunpur News : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब और सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट (CTP) ने प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता कराया। इस प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग संकाय के 120 छात्रों ने भाग लिया। प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता से मार्च-2024 में होने वाले जॉब फेयर में छात्रों को मदद मिलेगी। यह प्रतियोगिता दो चरणों में सपंन्न कराई गई थी। पहले चरण में छात्रों ने अपने उत्तर को ऑनलाइन सबमिट किया, उसके बाद उत्तर को प्रोफेसरों के समक्ष प्रस्तुत किया।

छात्रों को किया गया प्रोत्साहित
प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता में असिस्टेंट प्रोफेसर दिलीप कुमार यादव और असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीण कुमार पांडेय छात्रों के उत्तर के अवलोकन के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर दिलीप कुमार यादव (फैकल्टी एडवाइजर जीडीएससी) ने किया। छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रो. प्रदीप कुमार (समन्वयक सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल) उपस्थित रहे। इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस और इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव गंगवार ने छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

ये लोग रहे मौजूद
यत्नदीप दुबे‌ ने प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता का संचालन किया। इस प्रतियोगिता के समापन के लिए श्याम त्रिपाठी और जीडीएससी की सदस्य सरिता सिंह, अनुशा वर्मा, प्रकृति गुप्ता, विकाश यादव, नवनीत मौर्य, आकाश कुमार, नेहा तिवारी, शुभम कुमार, विनीत त्रिपाठी, राहुल झा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें