वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में विश्व योग दिवस-2024 के उपलक्ष्य में बुधवार को कुलपति प्रो वंदना सिंह जी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य विश्व योग दिवस 2024 के अवसर....
Jaunpur News : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने को लेकर हुई बैठक, प्रो. वंदना सिंह ने कहा- योग भारत की प्राचीन धरोहर है
Jun 12, 2024 22:11
Jun 12, 2024 22:11
12 से 18 जून, 2024 तक ऑनलाइन शपथ अभियान
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों/प्रबंधकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए इस महत्वपूर्ण प्रयास में उनकी सक्रिय भागीदारी करने के लिए आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है और इसे वैश्विक स्तर पर सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी है। बैठक में ऑनलाइन 12 से 18 जून, 2024 तक चल रहे ऑनलाइन शपथ अभियान में विश्वविद्यालय को प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अग्रिम पंक्ति में आने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई। यह तय किया गया कि विश्वविद्यालय परिसर एवं आस पास के क्षेत्रों में एक भव्य योग शिविर तथा योग से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त हितकारकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए अमृत लाल, उपकुलसचिव ने कहा कि जैसा पूर्वांचल विश्वविद्यालय सदैव से ही प्रदेश में अग्रिम पंक्ति में रहा है और इस आयोजन में भी अपने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के सहयोग से अग्रिम पंक्ति में रहेगा। विश्व योग दिवस एवं गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के समन्वयक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को इस अभियान और गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में कैसे प्रतिभाग करना है तथा कैसे हम सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त कर सकते है, के विभिन्न पहलुओं को अवगत कराया।
अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया
अंत में, कुलपति ने सभी उपस्थित लोगों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत और उत्साह के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय इस आयोजन के माध्यम से न केवल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएगा, बल्कि योग के प्रति जनसाधारण में जागरूकता भी बढ़ाएगा। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय ने सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, प्रो.अजय द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक अजीत सिंह उपकुलसचिव अमृतलाल, बबिता सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, एनएसएस समन्वयक डॉ. राजबहादुर यादव, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. अनुराग मिश्र, अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, डॉ. प्रमोद कौशिक, डॉ. अमित वत्स, संतोष मौर्य, जितेंद्र पांडेय इत्यादि रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें