किडनैपिंग, फिरौती और मर्डर : पड़ोसी को फंसाने के लिए महिला ने चढ़ा दी मासूम की बलि, पुलिस ने खोला राज

पड़ोसी को फंसाने के लिए महिला ने चढ़ा दी मासूम की बलि, पुलिस ने खोला राज
UPT | किडनैपिंग, फिरौती और मर्डर

Sep 07, 2024 16:06

जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए एक मासूम बच्ची की बलि चढ़ा दी। महिला ने ढाई साल की मासूम बच्ची का अपहरण किया

Sep 07, 2024 16:06

Short Highlights
  • महिला ने चढ़ा दी मासूम की बलि
  • पड़ोसी को फंसाने के लिए हत्या
  • पुलिस कर रही पूछताछ
Jaunpur News : जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए एक मासूम बच्ची की बलि चढ़ा दी। महिला ने ढाई साल की मासूम बच्ची का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। बच्ची का शव घर के करीब खेत से बरामद किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर कोटिला गांव की है।

पड़ोसी को फंसाने के लिए हत्या
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घर के गलियारे में बच्ची का पायल और अन्य सामान मिला। सामान के साथ एक पत्र भी था जिसमें लिखा था कि 10 लाख रुपए देने के बाद बच्ची को छोड़ा जाएगा। पुलिस की और छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी महिला आशा सिंह ने अपने पड़ोसी को फंसाने के चक्कर में बच्ची की हत्या कर दी और पुलिस की जांच को दूसरी दिशा में मोड़ने के लिए फिरौती का पत्र लिखा।

पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बदलापुर थाना अंतर्गत एक बच्ची के खो जाने की सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को बच्ची का शव गांव के एक खेत से प्राप्त हुआ। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आरोपित को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें