देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जौनपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बसपा का प्रदर्शन : जौनपुर में कलेक्ट्रेट के सामने की नारेबाजी, इस्तीफे की मांग
Dec 24, 2024 15:03
Dec 24, 2024 15:03
बसपा कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग
बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमीन पर बैठकर अपनी नाराजगी जताई और महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना था कि अमित शाह द्वारा बाबा साहब के बारे में की गई टिप्पणी ने न केवल डॉ. अंबेडकर का अपमान किया, बल्कि देशभर के उन करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और समाजिक न्याय के अग्रणी के रूप में पूजते हैं।
बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने कहा कि 17 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने इस बयान को भारत के महान नेता के प्रति एक घोर अपमान और संविधान के निर्माता के अपमान के रूप में व्यक्त किया। उनका कहना था कि यह बयान भारतीय गणराज्य की नींव को कमजोर करने का प्रयास है, क्योंकि डॉ. अंबेडकर समानता, न्याय और लोकतंत्र के प्रतीक हैं।
अमित शाह के इस्तीफे की मांग
संग्राम भारती ने यह भी कहा कि एक संवैधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद गंभीर और अपमानजनक हैं। उनके अनुसार, डॉ. अंबेडकर के नाम को कलंकित करने का प्रयास देश की सामाजिक सद्भावना के लिए खतरनाक है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा दिलवाने और उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सार्वजनिक माफी की मांग करें। यदि सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो बसपा पार्टी देशभर में जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
Also Read
25 Dec 2024 06:24 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक और भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती पर मालवीय भवन में एक शानदार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया... और पढ़ें