Varanasi News : मालवीय जयंती पर पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन, काशी विश्वनाथ-कुंभ थीम पर की गई सजावट

मालवीय जयंती पर पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन, काशी विश्वनाथ-कुंभ थीम पर की गई सजावट
UPT | पुष्प प्रदर्शनी में फूलों से बने शिवलिंग को देखते लोग

Dec 25, 2024 19:08

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक और भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती पर मालवीय भवन में एक शानदार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया...

Dec 25, 2024 19:08

Varanasi News : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक और भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 163वीं जयंती पर मालवीय भवन में एक शानदार पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस वर्ष की प्रदर्शनी बाबा विश्वनाथ और कुंभ को समर्पित थी। पिछली प्रदर्शनी अयोध्या के श्रीराम मंदिर पर आधारित थी, लेकिन इस बार 25 से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में फूलों से बना भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और विहंगम कुंभनगरी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।



कुंभ का पोस्टर और पताका ने किया आकर्षित
काशी विश्वनाथ मंदिर 8 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है, जिसमें गर्भगृह भी शामिल है। इसके अलावा, 10 फीट ऊंची कुंभनगरी का दृश्य दर्शकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बना है। कुंभ का बड़ा पोस्टर और पताका भी प्रदर्शनी में लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। दो मोर जो प्रदर्शनी में लगाए गए हैं, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।

300 से ज्यादा प्रतियोगियों ने लिया भाग
इस प्रदर्शनी में 300 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया, जो इसे और भी रोमांचक बना रहे हैं। हजारों लोग इस पुष्प प्रदर्शनी को देखने पहुंचे, जिससे इसका आयोजन और भी भव्य बना। पुष्प प्रदर्शनी के सदस्य सचिव प्रोफेसर सरफराज आलम ने बताया कि इस बार की प्रदर्शनी में कई नई प्रजातियों के बारे में जानकारी देने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन न केवल सुंदर फूलों की प्रदर्शनी है, बल्कि इसमें पर्यावरण संरक्षण और कला के महत्व को भी प्रमुख रूप से दर्शाया गया है।

ये भी पढ़ें- Ghazipur News : इनफोकस एजुकेशनल समिति ने कराई प्री-बोर्ड परीक्षा, 80 विद्यार्थी हुए शामिल

Also Read

प्रॉक्टोरियल बोर्ड और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की, पूछताछ में जुटी पुलिस

26 Dec 2024 12:07 AM

वाराणसी BHU में मनुस्मृति दहन दिवस पर बवाल : प्रॉक्टोरियल बोर्ड और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की, पूछताछ में जुटी पुलिस

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय चौराहे पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता बुधवार शाम मनुस्मृति प्रतीकात्मक प्रति जलाने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए। सूचना मिलने पर... और पढ़ें