एनएचएआई बिभाग में करोड़ों का घोटाला सामने आया है,निर्माणाधीन जौनपुर मिर्जापुर पर बन रहे बाई पास मार्ग और जौनपुर बदलापुर बाईपास के मुआवजे में विभागीय कर्मचारियों की मिली.....
जौनपुर में एनएचएआई विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार : दो करोड़ रुपये के मुआवजे में घोटाला, डीएम ने सीज किया कार्यालय
Aug 25, 2024 01:40
Aug 25, 2024 01:40
दो करोड़ रुपये के मुआवजे में घोटाला
22 अगस्त को जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एनएचएआई के कार्यालय पर छापा मारा और उसे सीज कर दिया। प्रारंभिक जांच में सीडीओ जौनपुर, साई तेजा सीलम ने बताया कि एनएचएआई का खाता HDFC बैंक में है। जांच के दौरान पाया गया कि 15 काश्तकारों के नाम पर फर्जी फाइलें तैयार की गईं और उनके खातों में दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई। जांच के अनुसार, जिन खातों में यह राशि भेजी गई, उनमें से अधिकांश काश्तकारों ने मुआवजे की पूरी रकम खर्च कर दी है, और कुछ ने धनराशि को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर लिया है।
डीएम ने किया कार्यालय सीज
इस मामले में एक शिक्षक, राहुल सिंह की भी संलिप्तता की जांच की जा रही है, जो कथित रूप से बिचौलिए के रूप में कार्य कर रहा था। दो दिन पहले डीएम की जांच में व्हाट्सएप चैट भी सामने आई है, जो इस घोटाले की परतें और खोल सकती है। फिलहाल, इस मामले में आगे की जांच जारी है और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें