फ़र्ज़ी कागजात तैयार कर करोड़ों के ट्रेलर वाहन बेचने के आरोप में मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन संजय जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। संजय जायसवाल बसपा नेता हैं। उन पर पहले भी आधा दर्जन...
Jaunpur News : करोड़ों की धोखाधड़ी में नगर पंचायत अध्यक्ष को जेल, भाई ने कराई थी एफआईआर...
Nov 06, 2024 15:04
Nov 06, 2024 15:04
क्या है पूरा मामला
नगर के शादीगंज मोहल्ला निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष के छोटे भाई अनुराग जायसवाल ने संयुक्त गृह सचिव को अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बाबत प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने अपने बड़े भाई नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल के एसकेपी रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी मछलीशहर में अपनी 13 ट्रेलर लगवाया था। लेकिन बड़े भाई संजय जायसवाल ने छलपूर्वक बेईमानी से अनधिकृत रूप से लाभ लेने के उद्देश्य से सभी वाहन अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद बिना अनुराग की अनुमति के और बिना बैंक की एनओसी जारी किए फर्जी और कूटरचित कागजात तैयार कर जालसाजी करके उसे बेच दिया।
नहीं बढ़ा स्टे, पुलिस ने भेजा जेल
शिकायत के बाद संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) के आदेश के बाद मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद चेयरमैन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्थगन आदेश ले लिया था। स्थगन आदेश बढ़ाने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट गए थे। लेकिन स्थगन आदेश नहीं बढ़ा। वहां से लौटते समय कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Also Read
22 Nov 2024 12:55 PM
डीडीयू जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई में जीआरपी टीम ने गुरुवार को नियमित जांच के दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में लिया और 48.856 किलोग्राम चांदी के गहने जब्त किए। बरामद चांदी की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। और पढ़ें