जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ : तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, बछड़े, नकदी और हथियार बरामद

तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, बछड़े, नकदी और हथियार बरामद
UPT | गौ-तस्करी में गिरफ्तार आरोपी।

Dec 19, 2024 16:05

जौनपुर जिले में मीरगंज और बरसठी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गौ-तस्करी के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक तस्कर मुठभेड़ में घायल हो गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों से स्कार्पियो वाहन, तीन बछड़े, तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद की है।

Dec 19, 2024 16:05

Jaunpur News : जौनपुर जिले में मीरगंज और बरसठी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ-तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों से स्कार्पियो वाहन, तमंचा, कारतूस, नकदी और तीन बछड़े बरामद किए हैं।

संदिग्ध वाहन पर हुआ शक तो पुलिस ने की घेराबंदी 
पुलिस के अनुसार, थानाध्यक्ष मीरगंज अपनी टीम के साथ बंधबा बाजार बरसठी मोड़ तिराहे पर रात के समय संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन तेज गति से कुंवर तिराहे की तरफ से बंधवा तिराहे की ओर आती हुई दिखाई दी। वाहन की संदिग्ध गतिविधि को देखकर पुलिस ने उसे रोकने के लिए टार्च की रोशनी से इशारा किया। हालांकि, स्कार्पियो चालक ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की। 

सूचना मिलने पर थाना बरसठी की पुलिस ने बंधवा रोड पर घेराबंदी की और स्कार्पियो को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन को देखकर चालक ने स्कार्पियो से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से गौवंश बरामद
पुलिस द्वारा घेराबंदी के बाद घायल व्यक्ति का नाम मनीष यादव उर्फ मिन्टू यादव बताया गया, जो कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कैथा उर्फ टडिया का निवासी है। अन्य पकड़े गए आरोपियों के नाम सद्दाम हुसैन (मथुरापुर कोठवा, जलालपुर) और चंद्रशेखर यादव (कैथा उर्फ टडिया, अलीनगर) थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गौ-तस्करी का कारोबार करते थे और आज भी स्कार्पियो में तीन बछड़ों को गोवध के लिए बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन से 03 गौवंश, जिनके मुंह और पैरों को क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर रखा गया था, बरामद किए। इसके अलावा, तमंचा, कारतूस और नकदी भी पुलिस ने जब्त की।

घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मुठभेड़ में घायल हुए मनीष यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। 

Also Read

भारत गौरव ट्रेन से किफायती दरों पर करें सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

20 Dec 2024 11:12 AM

चंदौली Chandauli News : भारत गौरव ट्रेन से किफायती दरों पर करें सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी ) के स्पेशल ट्रेन से यात्री किफायती दाम में सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। और पढ़ें