जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में 40 साल से चले आ रहे जमीनी विवाद ने तब खूनी मोड़ ले लिया जब 17 वर्षीय अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी गई...
जौनपुर में जमीनी विवाद : 17 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या, मुख्य आरोपी ने लखनऊ में किया आत्मसमर्पण
Nov 01, 2024 19:31
Nov 01, 2024 19:31
जमीनी विवाद में तलवार से काटी गर्दन
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में 17 वर्षीय अनुराग यादव की दबंग पड़ोसियों ने तलवार से गर्दन काट दी थी। हत्या की सूचना पाकर जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। एक आरोपी लालता यादव को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे आरोपी, रमेश यादव और उसके भाई ने अगले दिन लखनऊ के अलीगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
अलीगंज थाने से मिली पुलिस को सूचना
लखनऊ के अलीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने गौराबादशाहपुर थाने के अधिकारियों को सूचित किया कि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति मिले, जिन्होंने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने 17 वर्षीय अनुराग यादव की हत्या की थी। सूचना मिलते ही गौराबादशाहपुर थाने के दरोगा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लखनऊ पहुंची और आरोपियों को कस्टडी में लेकर जौनपुर लाई।
इस नृशंस हत्या पर प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Also Read
1 Nov 2024 09:10 PM
चोलापुर क्षेत्र के अटेसुआ गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया। जिसमें लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगें। मामला इतना... और पढ़ें