Jaunpur News : पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के 11 छात्रों का कोडिंग, ट्रेनर के पद पर चयन

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के 11 छात्रों का कोडिंग, ट्रेनर के पद पर चयन
UPT | वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय

Jun 24, 2024 00:47

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट की प्रक्रिया में इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट के क्रम में फ्यूचर गुरुकुल शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों का चयन किया...

Jun 24, 2024 00:47

Jaunpur News : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट प्रक्रिया में इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट के क्रम में फ्यूचर गुरुकुल शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों का चयन किया गया। सबसे पहले फ्यूचर गुरुकुल ने ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट कराया। इसमें 47 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद 18 जून को शाम पांच बजे ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से सभी का इंटरव्यू लिया गया।

उज्ज्वल भविष्य की कामना
सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि 47 छात्रों में से 11 को कोडिंग एवं ट्रेनर के पद पर चयनित किया गया है। चयनित छात्रों में यत्नदीप दुबे, अनुषा वर्मा, आकाश कुमार, वैभव साही, नदीम अहमद, नितिन भारती, अंकित विश्वकर्मा, सूरज प्रताप, शिवम अग्रहरि, सत्यम अग्रहरि, आलोक कुमार मिश्रा शामिल हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह पूरी प्रक्रिया डॉ. अमरेंद्र सिंह एवं श्याम त्रिपाठी की देखरेख में हुई और सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुख्य सदस्य विकास यादव, नवनीत मौर्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Also Read

विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

17 Sep 2024 12:23 AM

वाराणसी वाराणसी पहुंचे सीएम योगी : विकास कार्यों का देर रात तक किया निरीक्षण, बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर का भी लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात वाराणसी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। और पढ़ें