बाइक से घर लौट रहे दंपति को दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में मनबढ़ों ने रोककर मारपीट करते हुए महिला के गले से सोने की चेन, कान से झुमका और पांच....
जौनपुर में लूटपाट का मामला : बाइक से लौट रहे दंपति पर हमलावरों का हमला, महिला घायल, गहने और नगदी लूटकर फरार
Nov 04, 2024 19:21
Nov 04, 2024 19:21
मारपीट के दौरान महिला पर चाकू से हमला, कीमती सामान लूट ले गए
घटना के अनुसार, हमलावरों ने महिला के गले से सोने की चेन, कान से झुमके, और पांच हजार रुपये नकद लूट लिए। जैनुद्दीन ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उनकी पत्नी किताबुन्निशां पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई। इस हमले के बाद महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर, पुलिस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला, हमलावरों में तीन की पहचान हुई
पीड़ित जैनुद्दीन ने बताया कि हमलावरों में से तीन की पहचान हो गई है, जबकि दो अज्ञात बताए जा रहे हैं। जैनुद्दीन के अनुसार, इस मामले की जड़ में पैसों का लेन-देन है। उन्होंने बताया कि अम्बेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के सोमगांव निवासी फिरोज पुत्र सिद्दीक ने उनके गांव में जमीन खरीदी थी, जिसमें जैनुद्दीन ने दो लाख रुपये दिए थे। इस पैसे की वापसी नहीं होने के कारण दोनों के बीच रंजिश उत्पन्न हो गई थी, जो इस हमले का कारण बनी। जैनुद्दीन ने दावा किया कि पैसे के लेन-देन को लेकर इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
पुलिस कार्रवाई और स्वास्थ्य स्थिति
इस घटना के बाद, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत सिंह चौहान ने बताया कि यह मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं, अस्पताल में भर्ती महिला की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, किताबुन्निशां का उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर है।
समाज में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं
यह घटना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की ओर इशारा करती है। दंपति पर हुए इस हमले ने क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया है।
Also Read
5 Nov 2024 08:53 PM
'भूल भुलैया 3' फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन और निर्माता भूषण कुमार वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वे फिल्म की सफलता से काफी खुश नजर आए, जो उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। और पढ़ें