Jaunpur News : ललितपुर की घटना से सरदार सेना गुस्से में, राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कार्रवाई की मांग 

ललितपुर की घटना से सरदार सेना गुस्से में, राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कार्रवाई की मांग 
UPT | सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते सरदार सेना के सदस्य।

Sep 21, 2024 17:01

सामाजिक संगठन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि ललितपुर जनपद के...

Sep 21, 2024 17:01

Jaunpur News : सामाजिक संगठन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि ललितपुर जनपद के नाराहट थाना क्षेत्र के गौना गांव में दंबगों द्वारा व्यक्ति को मार-पीटकर जला देने की घटना घटित हुई है। ऐसे गंभीर अपराध में अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाये।

ये है पूरा मामला
अरविंद पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है। प्रदेश के मुखिया सिर्फ नारा देते हैं कि अपराधी प्रदेश छोड़कर बाहर चले गए हैं। लेकिन, उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में देखा जाए तो प्रतिदिन कहीं न कहीं कुछ ना कुछ अप्रिय घटनायें हो रहीं हैं। गौना गांव में साझे में बनाये गुम्मा बेचने के रुपये मांगने पर विपक्षियों ने घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गांव निवासी हुकुम सिंह पटेल ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व गुड्डू राजा निवासी ग्राम गौना के साथ दो लाख गुम्मा साझे में बनवाये थे। दोनों ने सात लाख रुपये में गुम्मा बेच दिए थे। उसके हिस्से के साढ़े तीन लाख रुपये नहीं दिए। रुपये मांगे तो कहा कि दे देंगे। छह सितंबर की रात 9 बजे उसके घर कृष्ण गोपाल सिंह, गुड्डू राजा, रवि राजा, युवराज राजा, जीवाजी राव, शिवपाल सिंह अपने 2-3 साथियों के साथ आए। घर में घुसकर मारपीट करते हुए कुर्सी, ट्रैक्टर आदि सामान में तोड़फोड़ कर भाग गए। रास्ते में गौना स्टैंड पर उसका पुत्र इंदल सिंह मिला। आरोपियों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से हमला किया और बाइक तोड़ दी। किसी प्रकार इंदल जान बचाकर भागा। 

ये हैं मुख्य मांगें
सरदार सेना ने पीड़ित परिवार को परमानेंट सरकारी सुरक्षा देने, पीड़ित एवं परिजनों को तत्काल शस्त्र लाइसेंस देने, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त सजा देने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और पीड़ित धनराशि तत्काल दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में त्रिभुवन सिंह पटेल, सरोज कुमार, राजकुमार सिंह पटेल, धीरज यादव, रवि प्रकाश पटेल, अमर बहादुर चौहान, राजेश पटेल, अवधेश मौर्य, जय मंगल मौर्य आदि मौजूद रहे|

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें