जौनपुर के युवक ने बेंगलुरू में की आत्महत्या : छोड़ा 24 पेज का सुसाइड नोट, टीशर्ट पर चिपके पन्ने पर लिखा- Justice Is Due

छोड़ा 24 पेज का सुसाइड नोट, टीशर्ट पर चिपके पन्ने पर लिखा- Justice Is Due
UPT | Symbolic Photo

Dec 12, 2024 11:54

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक इंजीनियर अतुल सुभाष (34) ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी था। उसने आत्महत्या से पहले एक 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है।

Dec 12, 2024 11:54

Jaunpur News : यूपी के जौनपुर जिले में रहने वाले युवक ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली। युवक के शव के पास से 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट का एक पन्ना उसकी टीशर्ट पर चिपका हुआ था। जो उसने आत्महत्या के समय पहनी हुई थी। उस टीशर्ट पर लिखा था- "Justice Is Due"। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेंगलुरू में की आत्महत्या 
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक इंजीनियर अतुल सुभाष (34) ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी था। उसने आत्महत्या से पहले एक 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने दर्द और संघर्ष का जिक्र किया। यह घटना बेंगलुरू के मराठाहल्ली इलाके की है, जहां अतुल ने आत्महत्या करने से पहले अपने शरीर पर एक टीशर्ट पहनी थी, जिस पर "Justice Is Due" (न्याय बकाया है) लिखा हुआ था।



ये है पूरा मामला
अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया ने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दहेज उत्पीड़न, हत्या के प्रयास समेत 9 मामले दर्ज कराए थे। यही कारण था कि अतुल को बार-बार बेंगलुरू और जौनपुर के बीच यात्रा करनी पड़ती थी, अतुल ने अपने चार वर्षीय बेटे के लिए एक गिफ्ट भी छोड़ा था। इसके साथ ही, सुसाइड नोट में उसने शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का भी उल्लेख किया। इस नोट में उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। अतुल ने आरोप लगाया कि उसके खिलाफ 9 मामले दर्ज किए गए थे, जिनके कारण उसे बार-बार बेंगलुरू से जौनपुर जाना पड़ता था। जो उसे अत्यधिक मानसिक और शारीरिक तनाव दे रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, अतुल पिछले तीन दिनों से आत्महत्या करने की योजना बना रहा था।

पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि अतुल मानसिक तनाव और डिप्रेशन से जूझ रहा था। उसने आत्महत्या करने से पहले एक एनजीओ को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा था, जिसमें उसने बताया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। आत्महत्या के बाद पुलिस ने मृतक के घर की तलाशी ली, जहां दीवारों पर भी वही शब्द "Justice Is Due" लिखे हुए थे। पुलिस ने यह भी बताया कि  पुलिस ने कहा कि अतुल के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और उनके द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

गाड़ी से सुनवाई कर बने सुर्खियों का केंद्र, जानिए कौन हैं सई आश्रित शाकमुरी

26 Dec 2024 04:09 PM

वाराणसी ट्रेनी आईएएस का अनोखा अंदाज : गाड़ी से सुनवाई कर बने सुर्खियों का केंद्र, जानिए कौन हैं सई आश्रित शाकमुरी

गाड़ी के लाउडस्पीकर का उपयोग करते हुए उन्होंने एक-एक वादी को बुलाकर उनके मामलों की सुनवाई की। उनकी यह लगन और तुरंत समाधान निकालने की क्षमता प्रशासनिक सेवा में एक मिसाल बन गई है। और पढ़ें