शिक्षक दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ऑडिटोरियम सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
जौनपुर में शिक्षकों को किया गया सम्मानित : डीएम बोले- गुरुजन समाज में सबके उत्थान के लिए करते हैं काम
Sep 05, 2024 14:59
Sep 05, 2024 14:59
शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंशु और महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने सभी को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आज ऐसे गुरुजनों को सम्मान करने का दिन है, जो सभी को समाज में ऊपर उठाने का काम करते हैं। जो प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में एक प्रकाश पुंज की तरह है, जो हमारे जीवन में एक बड़ा लक्ष्य मार्ग हासिल करने का रास्ता बताते हैं। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू से ही रही है। ऐसे शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए आज सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभागार में जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित थे।
Also Read
15 Sep 2024 07:26 PM
वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर निवासी व्यक्ति के आवास पर यूथ कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता रोशनी कुशल जायसवाल द्वारा मारपीट एवं हंगामा किया गया। रोशनी कुशल जायसवाल ने आरोप लगाया कि व्यक्ति द्वारा पिछले 4 सालों से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ टिप्पणी कर रह... और पढ़ें