वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। इसमें संस्थान...
Jaunpur News : रज्जू भैया की पुण्यतिथि पर शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि, वक्ताओं ने कही ये बात...
Jul 14, 2024 12:57
Jul 14, 2024 12:57
रज्जू भैया की सामाजिक जीवन में रुचि थी
डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि रज्जू भैया की भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा अभूतपूर्व थी, जिसके कारण देश के कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने उन्हें अपने साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया। किंतु, सामाजिक जीवन में रुचि होने के कारण रज्जू भैया ने सामाजिक कार्यों को चुना तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े। कालांतर में रज्जू भैया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक भी हुए। प्रो. यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। ज्ञात हो कि 2018 में तत्कालीन कुलपति प्रो. राजाराम यादव के प्रयास से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रज्जू भैया की स्मृति में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान की स्थापना विश्वविद्यालय परिसर में की गई।
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
इस अवसर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. पुनीत कुमार धवन, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. काजल कुमार डे, डॉ. दीपक मौर्या, डॉ. रामांशु प्रभाकर, डॉ. नवीन चौरसिया और अन्य शिक्षक, शोधार्थी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 08:47 PM
नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें