विश्व रक्तदाता दिवस पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं उमानाथ सिंह स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. वंदना...
Jaunpur News : विश्व रक्तदान दिवस पर बोलीं वीसी- जीवन की संजीवनी बन सकता है आपका रक्त
Jun 15, 2024 09:48
Jun 15, 2024 09:48
रक्तदान जीवन बचाने का जरिया
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि रक्तदान केवल एक दान ही नहीं, अपितु किसी जरूरतमंद को जीवन देने का एक जरिया है। जीवन की इस आपाधापी में किसी भी दुर्घटना अथवा विभिन्न गंभीर बीमारी के समय में आपका दिया हुआ रक्त किसी के जीवन की संजीवनी बन सकता है। इसी उद्देश्य से विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मनाया जाता है। साथ ही साथ रक्तदान के लिए शपथ भी दिलाई गई। एनाटोमी विभाग के हेड एवं सीएमएस डॉ. एए जाफरी और डॉ. सदानंद ने रक्तदान के महत्त्व के बारे में विस्तार से बताया।
रक्तदान कर प्रेरित किया
रक्तदान शिविर के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार धवन ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. देवराज सिंह, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, विपिन सिंह, डॉ. पुनीत कुमार धवन, डॉ. श्याम कन्हैया आदि शिक्षकों एवं छात्रों ने रक्तदान किया।
इन्होंने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
इस अवसर पर डॉ. अरुण सिंह, डॉ. शालिनी मौर्या, डॉ. इरशाद खान, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. पुनीत सिंह, डॉ. अमित वत्स, राजेंद्र सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, शतिराम यादव, सत्यम सुंदरम मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
Also Read
22 Dec 2024 02:47 PM
महाकुंभ मेला 2025 के आयोजन के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन करने की घोषणा की है। और पढ़ें