काम की खबर : नये साल पर घर बैठे करें बाबा विश्वनाथ के दर्शन, 700 रुपए का मिल रहा टिकट

नये साल पर घर बैठे करें बाबा विश्वनाथ के दर्शन, 700 रुपए का मिल रहा टिकट
Uttar Pradesh News | Kashi Vishwanath Dham

Dec 25, 2023 13:37

देश - विदेश में बैठे ऐसे तमाम भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा साल के पहले दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रुद्राभिषेक कराने की सुविधा दी जा रही है।

Dec 25, 2023 13:37

Varanasi : नये साल की शुरुआत हर कोई अपने आराध्य के साथ करना चाहता है। नये साल के शुभ अवसर पर सभी के मन में प्रभु का दर्शन करने की मंगल कामना रहती है। बाबा विश्वनाथ के लाखों भक्त 1 जनवरी को भारी भीड़ के कारण बाबा के दरबार पहुंच कर दर्शन पूजन नहीं कर पाते हैं। देश - विदेश में बैठे ऐसे तमाम भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा साल के पहले दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रुद्राभिषेक कराने की सुविधा दी जा रही है। 700 रुपए के एक टिकट पर आप शास्त्री द्वारा रुद्राभिषेक भी करवा सकते है।

21 सौ में 5 शास्त्री द्वारा कराया जाएगा रुद्राभिषेक
रुद्राभिषेक के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा चार समयों को निर्धारित किया गया है। पहली पाली मे सुबह 8 से 10, दूसरी पाली में 10 से 12 और दोपहर में 2 से 4 और शाम 4 बजे से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इस बात की जानकारी काशी विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट पर दी गई है। वही 5 शास्त्रियों से रुद्राभिषेक कराने के लिए 21 सौ रुपए का टिकट खरीदना होगा।

घर बैठे ऐसे करायें बुकिंग
ऑनलाइन रुद्राभिषेक के लिए मंदिर की ओर से हेल्प डेस्क का नंम्बर + 91 6393131608 जारी किया गया है। साथ ही मंदिर की वेबसाइट https://www.shrikashivishwanath.org/ पर जाकर घर बैठे टिकट आप भी बुक कर सकते हैं। ध्यान रहें टिकट की संख्या सीमित है, इसीलिए समय से बुकिंग जरूर करवाना बहुत जरूरी है।

 

Also Read

रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता, आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान

23 Nov 2024 10:40 AM

चंदौली चुनावी सभा : रेल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता, आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डीडीयू मंडल के तहत 4 से 6 दिसंबर को मान्यता चुनाव में ईसीआरकेयू को तीसरी बार एकलौती यूनियन बनाने हेतु रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। और पढ़ें