जौनपुर में युवक ने पंखे से लटककर जान दी : परिवार में मचा कोहराम, दो दिन पहले पत्नी और बच्चों को ससुराल में छोड़ा था

परिवार में मचा कोहराम, दो दिन पहले पत्नी और बच्चों को ससुराल में छोड़ा था
UPT | शोकाकुल परिजन

Dec 24, 2024 09:47

जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के नासही कस्बे में सोमवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Dec 24, 2024 09:47

Jaunpur News : जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा नासही में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 34 वर्षीय युवक ने सोमवार की रात को फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार मोहल्ला नासही, जाफराबाद निवासी मनोज सोनी उर्फ ​​बबलू (34 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश सेठ सोमवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। लेकिन मंगलवार सुबह जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसकी मां ऊषा देवी ने जोर-जोर से दरवाजा पीटा, लेकिन दरवाजा फिर भी नहीं खुला। इसके बाद मनोज की मां, बहन पूजा सोनी और भाई दुर्गेश सोनी ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देख परिजन सन्न रह गया। मनोज का शव पंखे से लटक रहा था।

मामले की जांच जारी
मृतक के भाई दुर्गेश सोनी ने इसकी सूचना जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि बताया जा रहा है कि मनोज सोनी 2 दिन पहले अपनी पत्नी व तीन बच्चों को उसके मायके छोड़कर आया था। लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा है कि आखिरकार मनोज ने ऐसा क्यों किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Also Read

कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने की वाहनों में की तोड़फोड़, लगाया जाम

25 Dec 2024 09:58 PM

वाराणसी वाराणसी में पुलिस टीम पर हमला : कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने की वाहनों में की तोड़फोड़, लगाया जाम

वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बुधवार शाम एक सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया। यहां एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद... और पढ़ें