काशी विश्वनाथ धाम : 9400 कलाकारों ने शिव तांडव कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा

9400 कलाकारों ने शिव तांडव कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा
UPT | शिव तांडव की प्रस्तुति देते कलाकार।

Sep 03, 2024 00:54

ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ धाम में रविवार की शाम एक अद्वितीय और भव्य आयोजन हुआ, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर देश और दुनिया के 9400 कलाकारों ने एक साथ शिव तांडव की प्रस्तुति देकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Sep 03, 2024 00:54

Varanasi News: ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ धाम में रविवार की शाम एक अद्वितीय और भव्य आयोजन हुआ, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर देश और दुनिया के 9400 कलाकारों ने एक साथ शिव तांडव की प्रस्तुति देकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह आयोजन तमिलनाडु की संस्था त्यागय्या चैरिटेबल ट्रस्ट और इंटरनेशनल कर्नाटक म्यूजिशियन एंड डांसर्स एसोसिएशन की ओर से किया गया था। इस कार्यक्रम में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कलाकारों ने एक साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से शिव तांडव स्त्रोत का प्रदर्शन किया।

आयोजन की शुरुआत और कलाकारों की भागीदारी 
शिव तांडव स्त्रोत पर यह नृत्य काशी विश्वनाथ मंदिर के चौक पर आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से एक हजार बालिकाएं धाम में मौजूद थीं, जबकि ऑनलाइन माध्यम से 8400 कलाकार भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से जुड़े थे। इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और एसडीएम शंभू शरण ने दीप जलाकर किया। इसके बाद जब 9400 कलाकारों ने एक साथ शिव तांडव की प्रस्तुति दी, तो पूरा काशी विश्वनाथ धाम शिव भक्ति की ध्वनियों से गूंज उठा।

शिव तांडव का विश्व रिकॉर्ड
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण यह था कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कलाकारों ने एक साथ शिव तांडव की प्रस्तुति देकर गिनीज बुक में विश्व रिकॉर्ड दर्ज कराया। कार्यक्रम के समापन के बाद मंच से अधिकारियों ने आधिकारिक घोषणा की कि 9400 कलाकारों की इस सामूहिक प्रस्तुति ने एक नया इतिहास रच दिया है। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष ए कन्याकुमारी और ईआर जनार्दन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षात्कार किया। 

धाम में बही शिव भक्ति की धारा
शिव तांडव की इस सामूहिक प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों को बल्कि श्रद्धालुओं को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। धाम का पूरा परिसर शिव तांडव की ध्वनियों और नृत्य से झंकृत हो गया। श्रद्धालुओं ने भी कलाकारों के साथ ताल मिलाते हुए इस अद्वितीय आयोजन का हिस्सा बनकर इसे और भी खास बना दिया। यह आयोजन इसलिए भी खास था क्योंकि इससे पहले संस्था के नाम 10 विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन इस बार की प्रस्तुति ने एक नई ऊंचाई छू ली।

अद्वितीय आयोजन की सराहना
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बीएसवी प्रसाद ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार था जब इतनी बड़ी संख्या में कलाकारों ने एक साथ शिव तांडव की प्रस्तुति दी और इसे गिनीज बुक में दर्ज कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। यह आयोजन न केवल कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित इस अद्वितीय कार्यक्रम ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि भारतीय संस्कृति और कला की गूंज विश्व पटल पर हमेशा सुनाई देती रहेगी। 

Also Read

स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

22 Nov 2024 08:47 PM

वाराणसी Varanasi News : स्वच्छता अभियान की समीक्षा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दिए कड़े निर्देश

नगर निगम के मीटिंग सभागार में शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में "स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और पढ़ें