काशी विश्वनाथ धाम : देव दीपावली के दौरान दर्शन और आरती की ऑनलाइन बुकिंग पर रोक, 17 नवंबर से फिर मिलेगी सुविधा

देव दीपावली के दौरान दर्शन और आरती की ऑनलाइन बुकिंग पर रोक, 17 नवंबर से फिर मिलेगी सुविधा
UPT | फोटो

Nov 13, 2024 15:46

काशी के विश्वनाथ धाम में इस बार देव दीपावली पर भक्तों की भारी भीड़ के कारण ऑनलाइन दर्शन, आरती और अन्य अनुष्ठानों की बुकिंग बंद कर दी गई है। देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

Nov 13, 2024 15:46

Varanasi News  : काशी के विश्वनाथ धाम में इस बार देव दीपावली पर भक्तों की भारी भीड़ के कारण ऑनलाइन दर्शन, आरती और अन्य अनुष्ठानों की बुकिंग बंद कर दी गई है। देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसलिए, इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं को केवल ऑफलाइन तरीके से ही दर्शन का मौका मिलेगा।

देव दीपावली के दौरान मंदिर में सुगम दर्शन, चारों पहर की आरती, वर्चुअल व ऑफलाइन रुद्राभिषेक, सभी पूजा, कथा, संन्यासी भोजन, शृंगार सहित सभी अनुष्ठानों की ऑनलाइन बुकिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस समय, 17 नवंबर से पहले के सभी स्लॉट फुल हो चुके हैं और इसके कारण दर्शन करने वाले भक्तों को ऑफलाइन बुकिंग का विकल्प ही मिलेगा।


भीड़ की संभाल के लिए विशेष प्रबंध
देव दीपावली पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पूरी तरह तैयारियां की हैं। विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने जानकारी दी कि देव दीपावली के दौरान, जो भी टिकट कैंसिल होंगे, उन्हें ही ऑफलाइन बुकिंग के माध्यम से पुनः उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान में धाम की मंगला आरती, दोपहर की भोग आरती, सप्तऋषि और शृंगार आरती के सभी टिकट पहले से ही फुल हैं।

देव दीपावली के बाद उपलब्ध होगी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा
ऑनलाइन बुकिंग बंद होने के बाद अब 17 नवंबर को शाम के 5 से 6 बजे और 6 से 7 बजे के स्लॉट में कुछ टिकट उपलब्ध रहेंगे। वहीं, 18 नवंबर को भी सुगम दर्शन के कुछ स्लॉट बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे। भक्तों की सुविधा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली रुद्राभिषेक बुकिंग भी देव दीपावली के आसपास उपलब्ध नहीं है।

धाम में देव दीपावली महोत्सव की शुरुआत
एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में देव दीपावली का पर्व आज से प्रारंभ हो चुका है। आज की शाम को प्रसिद्ध गायक नीरज सिंह "बम बम बोल रहा है काशी" गीत के साथ शिव भक्तों के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। इस उत्सव की रौनक बढ़ाने के लिए अगली रात धाम को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा। वहीं, पितरों की स्मृति में 25,000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, जो इस पर्व को अत्यधिक पवित्र और आकर्षक बनाएंगे। देव दीपावली पर काशी के गंगा घाटों और काशी विश्वनाथ धाम का यह आयोजन भक्तों और पर्यटकों के लिए अद्भुत अनुभव लेकर आएगा। 

ये भी पढ़े  : भाजपा का 'जीतेंगे तो लूटेंगे' पोस्टर से सपा पर पलटवार : कहा- अली और बजरंगबली किसी का नहीं मिलेगा साथ

Also Read

'नमो घाट' का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे उद्घाटन, पर्यटन, आस्था और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

15 Nov 2024 12:03 AM

वाराणसी वाराणसी का नया आकर्षण : 'नमो घाट' का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे उद्घाटन, पर्यटन, आस्था और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

काशी के अर्धचंद्राकार घाटों की धारा में एक नए मॉडल घाट का शुभारंभ होने वाला है। यह नया घाट 'नमो घाट' के नाम से जाना जा रहा है, जो आधुनिकता और परंपरा का अद्वितीय मिश्रण है। और पढ़ें