Varanasi News : काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने दिया लोक कल्याण प्रस्ताव, कैंसर मरीजों को उपलब्ध कराएगा पौष्टिक खाना 

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने दिया लोक कल्याण प्रस्ताव, कैंसर मरीजों को उपलब्ध कराएगा पौष्टिक खाना 
UPT | Varanasi Kashi Vishwanath Temple

Apr 07, 2024 18:12

बाबा काशी विश्वनाथ के प्रति अपार आस्था को दर्शाते हुए श्रद्धालुओं ने अधिक संख्या में धनराशि भी बाबा काशी विश्वनाथ को चढ़ावे के रूप में समर्पित किया है

Apr 07, 2024 18:12

Short Highlights
  • काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने दिया लोक कल्याण प्रस्ताव
  • कैंसर मरीजों को उपलब्ध कराएगा पौष्टिक खाना
  •  जन कल्याण में भी है मंदिर का योगदान 

 

 

Kashi Vishwanath Temple News : काशी विश्वनाथ मंदिर इस वक़्त पूरे देश-दुनिया के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। दरअसल, 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण  के बाद से यहां आने वाले महादेव के भक्तों की संख्या में कई गुणा वृद्धि हुई है। दो साल में काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में इजाफा किया है। इसके अलावा बाबा काशी विश्वनाथ के प्रति अपार आस्था को दर्शाते हुए श्रद्धालुओं ने अधिक संख्या में धनराशि भी बाबा काशी विश्वनाथ को चढ़ावे के रूप में समर्पित किया है। इसके साथ ही मंदिर प्रशासन की तरफ से लोक कल्याण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। बता दें इस प्रस्ताव में वाराणसी के कैंसर हॉस्पिटल के मरीजों को काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से शुद्ध पौष्टिक खाना खिलाया जाना सुनिश्चित किया गया है। 

 जन कल्याण में भी है मंदिर का योगदान 
रिपोर्ट के मुताबिक काशी विश्वनाथ धाम जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है इस वक़्त आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। वहीं, मंदिर प्रशासन सदैव ही श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन पूजन के लिए तत्त्पर रहता है। इसके साथ ही मंदिर परिसर स्वच्छता और व्यवस्था संबंधित विषयों को भी बेहतर बना रहा है। लेकिन  इन सब के अलावा मंदिर प्रशासन अपना योगदान सामाजिक जिम्मेदारियों और जन कल्याण में भी दे रहा है। इसी कड़ी में मंदिर प्रशासन ने एक और प्रस्ताव आगे बढ़ाया है जिसमें वाराणसी के कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को शुद्ध खाना खिलाने का निर्णय भी शामिल है। वाराणसी के होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल से इसके संबंध में सूची मांगी गई है। ताकि नियमित तौर पर दोनों समय मरीजों को मंदिर प्रशासन की तरफ से खाना उपलब्ध कराया जा सके।  

मरीजों को पहुंचाया जाएगा पौष्टिक आहार 
इसको लेकर कार्य जारी है।  इस क्रम में वाराणसी के अस्पताल से मरीजों की सूची और भेजे जाने वस्तुओं से सम्बंधित मुद्दों को लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से प्रयास और बातचीत लगातार जारी है जल्द ही है यह प्रस्ताव सफल भी होगा। फ़िलहाल, मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन शाकाहारी पौष्टिक व शुद्ध आहार मरीजों को भेजा जाएगा। मार्च के अंतिम सप्ताह के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसके बाद बढ़ती गर्मी को देखकर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के बचाव संबंधित व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही बताते चलें की मंदिर में जुलाई 2023 के बाद रिकॉर्ड संख्या में 2024 मार्च महीने में श्रद्धालुओं ने चढ़ावा अर्पित किया है। 

Also Read

काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ यूपी का पहला संगीत चिकित्सा पीजी डिप्लोमा कोर्स

5 Jul 2024 01:47 PM

वाराणसी म्यूजिक थेरैपी के माध्यम से होगा इलाज : काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ यूपी का पहला संगीत चिकित्सा पीजी डिप्लोमा कोर्स

यह संगीत चिकित्सा का कोर्स प्रदेश में एक नई पहल है और सत्र 2024-25 में इसमें एडमिशन लिए जा रहे हैं। यह कोर्स स्वास्थ्य सेवा में पेशेवरों के लिए भी उपयोगी होगा और संगीत, मनोविज्ञान, चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में स्नातक छात्र इसमें एडमिशन... और पढ़ें